10 महीने बाद फिर चलेंगी ये 5 एक्सप्रेस ट्रेनें, यहां देखिये पूरा शेड्यूल

10 महीने बाद फिर चलेंगी ये 5 एक्सप्रेस ट्रेनें, यहां देखिये पूरा शेड्यूल

PATNA : कोरोना के कारण पिछले साल 23 मार्च से ही कई ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन अब जैसे-जैसे स्थिति सामान्य होती नजर आ रही है वैसे-वैसे बंद पड़ी ट्रेनों के परिचालन को अनुमति दी जा रही है. इधर सीनियर डीसीएम पवन कुमार के मुताबिक भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस और जनसेवा एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेनों की सेवा 2 फरवरी से शुरू करने की घोषणा कर दी गई है. इन ट्रेनों में मालदा-पटना-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस, हावड़ा-गया-हावड़ा एक्सप्रेस, भागलपुर-एलटीटी एक्सप्रेस भी शामिल हैं. 


बता दें कि जिन ट्रेनों की सेवा शुरू करने की घोषणा की गई है उसके लिए भागलपुर रेलखंड के यात्री पिछले तीन महीने से इंतजार कर रहे थे. रेलवे अधिकारियों से लगातार मांग भी हो रही थी. 03415 मालदा-पटना-मालदा एक्सप्रेस की सेवा 3 फरवरी से शुरू होगी. यह ट्रेन मालदा से बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी. पटना से 4 फरवरी से गुरुवार, शनिवार और सोमवार को चलेगी. 03023 हावड़ा-गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन 2 फरवरी से प्रतिदिन चलेगी. गया से यह ट्रेन 3 फरवरी से चलेगी. 02335 भागलपुर-एलटीटी एक्सप्रेस 2 फरवरी से मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी. एलटीटी से यह ट्रेन 4 फरवरी से गुरुवार, रविवार और मंगलवार को चलेगी. 03419 जनसेवा एक्सप्रेस 2 फरवरी से प्रतिदिन चलेगी. वहीं 03401 भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 2 फरवरी से प्रतिदिन चलेगी. 


इन ट्रेनों के बंद रहने से न सिर्फ लंबी दूरी के यात्रियों को परेशानी हो रही थी बल्कि बीच के स्टेशनों के लिए यात्रा कर रहे यात्रियों को भी समस्या हो रही थी. अभी इन ट्रेनों के चलाने की घोषणा की गई है. अगले एक-दो दिनों में आरक्षण शुरू हो जाने की उम्मीद है. ट्रेन परिचालन के दौरान यात्रा की तमाम शर्तें वैसे ही लागू होगी जैसे कोरोना काल में चलने वाली दूसरी ट्रेनों के लिए है.