10 लाख नौकरी के मुद्दे पर BJP ने सरकार को घेरा, सम्राट बोले- बिहार के युवाओं को छल रहे नीतीश-तेजस्वी

10 लाख नौकरी के मुद्दे पर BJP ने सरकार को घेरा, सम्राट बोले- बिहार के युवाओं को छल रहे नीतीश-तेजस्वी

PATNA: बिहार के 20 लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का वादा सरकार के गले की फांस बनती जा रही है। विपक्षी दल बीजेपी लगातार इस मुद्दे को लेकर महागठबंधन की सरकार पर हमलावर बनी हुई है। इस मुद्दे को लेकर बीजेपी सदन के भीतर सरकार को घेरने की हर संभव कोशिश कर रही है। बीजेपी ने कहा है कि नीतीश-तेजस्वी की सरकार बिहार के युवाओं को बरगलाने का काम कर रही है। विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राच चौधरी ने कहा कि बीजेपी सरकार के झूठ को बेनकाब करके दम लेगी।


विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी ने कहा है कि महागठबंधन की सरकार बिहार के युवाओं को ठगने का काम कर रही है लेकिन बीजेपी सरकार को बेनकाब करके दम लेगी। सम्राट चौधरी ने कहा कि 2014 में चुनाव से ठीक पहले नीतीश कुमार की सरकार ने 13 हजार लोगों की वैकेंसी निकाली लेकिन महागठबंधन की सरकार ने वैकेंसी पर बहाली नहीं हुई, जब एनडीए की सरकार बनी तो 11 हजार लोगों की बहाली हुई। पूरे बिहार में होमगार्ड के लिए 28 हजार युवाओं का प्रशिक्षण हुआ और सभी प्रक्रिया को पूरा किया गया लेकिन 28 हजार में से मात्रा 14 हजार बहाली के लिए सरकार दौड़ा रही है।


सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की सरकार युवाओं को थोथी दलील दे रही है कि 10 लाख लोगों को पक्की नौकरी देंगे लेकिन यह कहीं दिख नहीं रहा है। सवा दो लाख शिक्षकों की बहाली के लिए बिहार के शिक्षा मंत्री ने सदन में गारंटी दिया था कि एसटीईटी के पास 80 हजार युवाओं की सीधी नियुक्ति देंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। बिहार की सरकार युवाओं को सिर्फ आश्वासन देने का काम कर रही है। एनडीए की सरकार ने 10 हजार पुलिस जवानों की बहाली की। ट्रेनिंग और नियुक्ति के बाद सरकार ने अपना चेहरा चमकाने के लिए दोबारा नियुक्ति पत्र बांटा।


बता दें कि तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि सत्ता में आने के बाद पहली कैबिनेट में 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे। इसके बाद जब बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी से एक कदम आगे बढ़कर गांधी मैदान में एलान किया कि आने वाले समय में महागठबंधन की सरकार 10 लाख युवाओं को नौकरी के साथ 10 लाख युवाओं को रोजगार मुहैया कराएगी। सरकार अपने वादे को पूरा करने के लिए कैबिनेट की बैठकों में सौ- दो सौ नियुक्तियां निकाल रही है। ऐसे में कहा जा रहा है कि सरकार जिस गति से नियुक्तियां कर रही है, कई वर्षों में अपने वादे को पूरा नहीं कर सकेगी।