10 जिलों में सहायक SP की तैनाती, सरकार ने ट्रेनी IPS को फील्ड में भेजा

10 जिलों  में सहायक SP की तैनाती, सरकार ने ट्रेनी IPS को फील्ड में भेजा

PATNA : बिहार के प्रशासनिक गलियारों से इस वक्त की एक और नई खबर सामने आ रही है राज्य सरकार ने 10 जिलों में सहायक एसपी की तैनाती की है.

राज्य सरकार ने 10 ट्रेनी आईपीएस को फील्ड में भेजने का फैसला किया है. 2018 और 2019 बैच के आईपीएस अधिकारियों को जिलों में सहायक एसपी बनाकर भेजा गया है. इसमें 2018 बैच के तीन अधिकारी और 2019 बैच के साथ आईपीएस अधिकारी शामिल है. राज्य सरकार में 2018 बैच के अमित रंजन को रोहतास, वैभव शर्मा को दरभंगा हिमांशु को समस्तीपुर का सहायक एसपी बनाया है.



जबकि 2019 बैच के रोशन कुमार को गया, अवधेश दीक्षित को बेगूसराय, भरत सोनी को भागलपुर, राज को मोतिहारी, चंद्रप्रकाश को नवादा, अभिनव धीमान को पूर्णिया और शुभम आर्य को पटना का सहायक एसपी बनाया गया है.