अगले 10 दिनों में चलेगी 2600 ट्रेनें, 36 लाख यात्री लॉकडाउन के बीच करेंगे सफर

1st Bihar Published by: Updated Sat, 23 May 2020 04:43:09 PM IST

अगले 10 दिनों में चलेगी 2600 ट्रेनें, 36 लाख यात्री लॉकडाउन के बीच करेंगे सफर

- फ़ोटो

DELHI: अगले 10 दिनों के अंदर 2600 ट्रेनें देश में चलने वाली है. इन ट्रेनें से लॉकडाउन के बीच 36 लाख यात्री सफर करेंगे. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने इसके बारे में जानकारी दी.

यादव ने कहा कि यदि हमें किसी भी राज्य सरकार को आवश्यकता होती है, तो हम राज्य के भीतर ट्रेनें चलाने के लिए भी तैयार हैं. एक मई से श्रमिक ट्रेनों के जरिए प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है. ट्रेन में उन्हें मुफ्त खाना और पानी दिया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान अब तक 45 लाख लोगों ने श्रमिक ट्रेनों में सफर किया. इनमें से 80 फीसदी यूपी और बिहार के थे.

यादव ने कहा कि सभी बुकिंग काउंटर खोलने के आदेश दिए गए हैं. अभी तक 1 हजार काउंटर खुल चुके हैं.  रेलवे के 6 हजार स्टेशनों में रेलवे के स्टॉल खोलने के लिए भी कह दिया गया है. सफर और टिकट काउंटर तक सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरे ऐहतियाती कदमों का ध्यान रखा जा रहा है. यात्रा करने के दौरान आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना और चेहरे पर मास्क लगाना जरूरी होगा.