PATNA : केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद पहली बार पटना पहुंचे आरसीपी सिंह के स्वागत के लिए 10 दिनों से तैयारियां चल रही थी. लेकिन पटना पहुंचने के बाद आरसीपी सिंह का शक्ति प्रदर्शन बेहद फीका रहा है. दरअसल जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ललन सिंह जब पटना पहुंचे थे. तो 6 अगस्त को उनका भव्य स्वागत किया गया था. इसके बाद ही आरसीपी खेमे ने उनके स्वागत के लिए तैयारियां शुरू कर दी थी. लेकिन अब जो तस्वीरें पटना एयरपोर्ट और अन्य जगहों से सामने आ रही हैं. वह बता रही हैं कि ललन सिंह के स्वागत के लिए पटना में जो भीड़ उमड़ी थी. आरसीपी बाबू लाख मैनेजमेंट के बावजूद उस भीड़ के आसपास भी नहीं पहुंच पाए.
आरसीपी सिंह पटना पहुंच चुके हैं और उनका काफिला थोड़ी देर में जदयू कार्यालय पहुंचेगा. आरसीपी सिंह के काफिले के सामने बहुत ज्यादा भीड़ तो नहीं है. लेकिन उनकी गाड़ी धीरे-धीरे चलाई जा रही है. आरसीपी सिंह एक पिकअप वैन पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं. ललन सिंह के काफिले को एयरपोर्ट से जेडी ऑफिस पहुंचने में लगभग 3 घंटे से ज्यादा का वक्त लगा था.
आरसीपी सिंह जिस वक्त पटना एयरपोर्ट पहुंचे उसी वक्त यह बात साफ हो गई कि ललन सिंह से बड़ी लकीर खींचने में वह असफल रहे हैं. इसकी बेचैनी आरसीपी कैंप के नेताओं में भी देखने को मिली नतीजा यह हुआ कि जेडीयू सोशल मीडिया के पेज पर जो लाइव प्रसारण किया जा रहा था. उस दौरान जेडीयू के पदाधिकारी चीखते चिल्लाते सुने गए, जो मैनेजमेंट में लगे हुए थे. सेवा दल के लोगों को बुलाने से लेकर भीड़ जुटाने तक के लिए जो बातें कही गई, वह सब कुछ लाइव टेलीकास्ट में सुनाई पड़ रहा था.