DESK : 10 दिसंबर को पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई संसद भवन की आधारशिला रखेंगे. इसकी जानकारी लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने दी है. 10 दिसंबर को पीएम मोदी नई संसद भवन की नींव रखेंगे और भूमिपूजन करेंगे.
बता दें कि नई संसद भवन बनाने का का कॉन्ट्रैक्ट टाट प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को मिला है. नई संसद भवन मौजूद संसद भवन के नजदीक ही बनेगी. 65 हजार वर्ग मीटर में फैले इस नए संसद भवन में 1350 सांसदों के बैठने के लिए जगह होगी.
861.90 करोड़ रुपए की लागत में संसद की नई इमारत बनाएगी. 21 महीनों में इसके पूरा होने की उम्मीद की जा रही है. 16921 वर्ग मीटर का इलाका अंडरग्राउंड भी होगा. बिल्डिंग में भूमिगत को मिलाकर ग्राउंड फ्लोर और दो और मंजिलें भी होंगी. वहीं सांसदों में बैठने की व्यवस्था ज्यादा आरामदेह बनाई जाएगी.