मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 1 अक्टूबर से सस्ती होंगी रोजमर्रा की ये चीजें, देखें लिस्ट

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 1 अक्टूबर से सस्ती होंगी रोजमर्रा की ये चीजें, देखें लिस्ट

DESK : GST काउंसिल की 37वीं बैठक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता हुई. जिसमें कई अहम फैसले लिए गए.  इस बैठक में कई चीजों से टैक्स का बोझ कम किया गया तो वहीं कुछ चीजों पर टैक्स बढ़ा दिया गया है. जिसका असर रोजमर्रा के समानों पर दिखेगा. 1 अक्टूबर से अब कई प्रोडक्‍ट सस्ते और महंगे हो जाएंगे. 

क्या हुआ सस्ता:-

1.होटल में ठहरना हुआ सस्ता- 1000 रुपये तक किराए वाले होटल पर नहीं लगेगा टैक्स,7500 रुपये तक टैरिफ वाले रूम पर लगेगा 12 फीसदी और इस से ज्यादा की टैरिफ पर 28 फीसदी लगेगा GST.

2. सस्ते हुए व्हीकल- 28 फीसदी के जीएसटी के दायरे में आने वाले पेट्रोल-डीजल वाहनों पर सेस घटा कर 10 से 13 फिसदी कर दिया गया है.

3. सूखी इमली हुई सस्ती- सूखी इमली पर से GST हटाई गई. 

4. पैंट की जिप हुई सस्ती- जिप से जीएसटी 18 फिसदी से घटाकर 12 फीसदी कर दिया गया है.

5. समुद्री नौकाओं का ईंधन, ग्राइंडर, हीरा, रूबी, पन्ना या नीलम को छोड़कर सभी रत्नों पर टैक्‍स की दर घटा दी है.

ये सामान हुआ मंहगा-

1.ट्रेन के डिब्बे हुए महंगे

2.कैफीन वाले प्रोडक्ट हुए महंगे