1 फरवरी को पेश होगा देश का आम बजट, सत्र के पहले दिन 31जनवरी को आएगा आर्थिक सर्वेक्षण

1 फरवरी को पेश होगा देश का आम बजट, सत्र के पहले दिन 31जनवरी को आएगा आर्थिक सर्वेक्षण

DELHI: एक फरवरी को देश का आम बजट पेश होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2020-21 के लिए मोदी सरकार का आम बजट पेश करेंगी। वहीं इससे एक दिन पहले 31 जनवरी को बजट सत्र की शुरुआत होगी।


सूत्रों से मिल रही खबरों के मुताबिक एक फरवरी को शनिवार होने के बावजूद आम बजट पेश किया जाएगा। परम्परा के अनुसार ही साल के इस पहले संसद सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी। 31 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को सम्बोधित कर सरकार की भावी योजनाओं का ख़ाका पेश करेंगे। सूत्रों के मुताबिक़ उसी दिन सरकार 2019-20 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण भी संसद में पेश करेगी।


बजट सत्र दो भागों में होगा। पहला सत्र 7 फरवरी तक चलने की संभावना है। जिसके बाद दूसरा भाग मार्च के दूसरे हफ्ते में शुरू होगा।नागरिकता कानून बनने के बाद से ही कानून और एनआरसी को लेकर बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया हुआ है। ऐसे में बजट सत्र के दौरान भी ये मुद्दा छाए रहने की संभावना है।