मोबाइल यूजर्स को बड़ा झटका, 1 दिसंबर से महंगा हो जाएगा फोन पर बात करना

मोबाइल यूजर्स को बड़ा झटका, 1 दिसंबर से महंगा हो जाएगा फोन पर बात करना

DESK: देश भर के मोबाइल यूजर्स को बड़ा झटका लगा है. आम आदमी के पॉकेट पर बोझ बढ़ने वाला है. 1 दिसंबर से मोबाइल फोन यूजर्स को कॉलिंग के लिए पहले से ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा. फोन पर बात करने के साथ इंटरनेट के इस्तेमाल पर भी पहले से ज्यादा चार्ज कटेगा. 1 दिसंबर से टेलीकॉम कंपनियां टैरिफ प्लान के दाम बढ़ाने की तैयारी में हैं.


एक्सपर्ट्स के मुताबिक 14 साल पुराने एडजेस्टेड ग्रास रेवेन्यू के मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद टेलीकॉम कंपनियों पर देनदारी का दबाव बढ़ गया है. इसीलिए कंपनियां टैरिफ प्लान के दाम बढ़ाने की तैयारी में हैं. टेलीकॉम कंपनी आइडिया, वोडाफोन, एयरटेल इसको लेकर पहले ही एलान कर चुकी हैं. 


1 दिसंबर से भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया अपने टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी करने जा रहे हैं. एजीआर के भारी भरकम बकाए को भरने के लिए दोनों कंपनियां ऐसा करने पर विचार कर रही हैं. भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया अपने टैरिफ प्लान में कितना बढ़ोतरी करते हैं ये अब तक साफ नहीं है.