PATNA: राजधानी पटना से अगवा किये गये दो भाइयों के केस में नया खुलासा हुआ है. किडनैपर्स ने दोनों भाइयों को छोड़ने के एवज में 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. इस मामले में लड़कों के पिता ने भोजपुर के मुफस्सिल थाना में केस दर्ज कराया है.
फौजी पिता ने दो नामजद के साथ चार अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कराया है. आपको बता दें कि पटना के जेडी वीमेंस कॉलेज से पास से नीतीश और आकाश को किडनैप किया गया था. पुलिस ने सोमवार की रात को ही भोजपुर के धोबहा ओपी के कड़रा गांव से उन्हें छुड़ा लिया था. पुलिस ने कड़रा गांव के अमित और सीतामढ़ी के सहियारा गांव के राजन को इस मामले में गिरफ्तार किया है. वहीं इस केस का मास्टरमाइंड मनीष अब भी फरार चल रहा है.
किडनैपर्स ने भिखना पहाड़ी के रहने वाले मनीष के मोबाइल का यूज फिरौती मांगने के लिए किया था. मनीष दोनों भाइयों में से एक का दोस्त है. बताया जा रहा है कि दोनों को किडनैप करने के बाद किडनैपर्स ने बड़े बेटे मुकेश को फोन करके 1 करोड़ रुपये लेकर भोजपुर के महुली गांव के पास बुलाया था. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों भाइयों को छुड़ा लिया.