गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 23 Apr 2025 06:06:44 PM IST
महाभारत, आमिर, लॉर्ड ऑफ द रिंग्स - फ़ोटो Google
Mahabharat: हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने अपनी ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ पर खुलकर बातचीत की है. ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर’ को दिए गए इस साक्षात्कार में अभिनेता ने बतलाया है कि वे इसी साल से ‘महाभारत’ पर काम करना शुरू करेंगे. हालांकि, इस दौरान उन्हें कोई जल्दबाजी नहीं है. सभी जानते हैं कि आमिर खान को ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ के नाम से जाना जाता है. फिर इतना तो तय है कि आमिर अपनी इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में कोई लापरवाही न खुद करेंगे और ना ही किसी और को करने देंगे.
आमिर ने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि इस फिल्म को कई हिस्सों में बनाया जाएगा. फिलहाल 3 से 4 साल तो इसकी स्क्रिप्ट को तैयार करने में ही चला जाएगा. उसके बाद फिल्म सीरीज ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ की तरह इसे एक बार में ही शूट किया जाएगा. हां, ये बात जरूर है कि इसके अलग-अलग हिस्सों को कई डायरेक्टर्स मिलकर डायरेक्ट करेंगे. आमिर से इस दौरान यह भी पूछा गया कि क्या वह इस फिल्म प्रोजेक्ट में अभिनय करते भी देखे जाएंगे?
इस बात का जवाब देते हुए आमिर ने कहा है कि वह इस प्रोजेक्ट का निर्माण करेंगे यह तो तय है, लेकिन इसमें अभिनय करने के बारे में अभी कुछ तय नहीं है. आमिर का कहना है कि रोल के हिसाब से ही कास्टिंग की जाएगी, जो जिस रोल में फिट बैठेगा उसे वह जिम्मेदारी दी जाएगी. बता दें कि पहले इस बात चर्चा चली थी कि ‘महाभारत’ में आमिर खुद ‘श्रीकृष्ण’ के रोल में दिखाई देंगे, हालांकि इस बारे में उन्होंने अभी तक अपनी तरफ से कुछ भी साफ़ नहीं किया है.
आमिर ने अपने फैंस को इस बात का भरोसा दिलाया है कि ‘महाभारत’ जब वह बड़े स्क्रीन पर देखने जाएंगे तो उन्हें इसकी भव्यता को देखकर गर्व महसूस होगा. इन फिल्मों को हॉलीवुड के स्तर पर बनाया जाएगा और हर एक चीज का ध्यान काफी बारीकी से रखा जाएगा. बताते चलें कि कुछ समय पहले यह खबर निकली थी कि आमिर ‘राकेश शर्मा’ की बायोपिक में काम करने जा रहे हैं, लेकिन फिर यह फिल्म डब्बे में बंद हो गई. अब इसके पीछे का कारण सामने आया है, आमिर ने इस फिल्म को इसलिए छोड़ा क्योंकि वह ‘महाभारत’ पर काम करना चाहते थे.