1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 15 Dec 2025 03:32:26 PM IST
धुरंधर ने रिलीज - फ़ोटो GOOGLE
Dhurandhar box office collection: धुरंधर ने रिलीज के 10 दिन पूरे कर लिए हैं और इस दौरान बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड (शनिवार-रविवार) में ही 100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया। 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने रिलीज के पहले 10 दिनों में वर्ल्डवाइड 550 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया।
धुरंधर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने अपने पहले दिन 28.60 करोड़ रुपये की शानदार शुरुआत की। दूसरे दिन कमाई बढ़कर 33.10 करोड़ रुपये हुई और पहले रविवार को यह आंकड़ा 44.80 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। पहले वीकेंड पर फिल्म ने भारत में 106.50 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 160.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
दूसरे हफ्ते की शुरुआत में चौथे दिन 24.30 करोड़, पांचवें दिन 28.60 करोड़ और छठे दिन 29.20 करोड़ रुपये की कमाई हुई। सातवें दिन भी 29.40 करोड़ रुपये का आंकड़ा दर्ज किया गया। आठवें दिन फिल्म ने 34.70 करोड़ रुपये और नौवें दिन 53.70 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाया। दूसरे रविवार यानी 10वें दिन 58.20 करोड़ रुपये की कमाई ने फिल्म को और मजबूती दी।
कुल कमाई और रिकॉर्ड
धुरंधर का अब तक का घरेलू कलेक्शन 364.60 करोड़ रुपये हो गया है। इस उपलब्धि के साथ फिल्म ने ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर स्पाई एक्शन फिल्म वॉर 2 (236 करोड़ रुपये-घरेलू), सैयारा (337 करोड़ रुपये) और रजनीकांत की कूली (260.3 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ दिया। वर्ल्डवाइड कमाई 552.70 करोड़ रुपये हो गई है और यह फिल्म साल 2025 की 5 सबसे कमाऊ फिल्मों में तीसरे स्थान पर आ गई है। केवल कांतारा: चैप्टर 1 (622.5 करोड़ रुपये) और छावा (604.1 करोड़ रुपये) ही इसके ऊपर हैं।
दूसरे वीकेंड में टॉप 10 फिल्मों की कमाई
धुरंधर - 146.60 करोड़ रुपये
पुष्पा 2 (हिंदी) - 128 करोड़ रुपये
छावा - 109.23 करोड़ रुपये
स्त्री 2 - 93.85 करोड़ रुपये
गदर 2 - 90.47 करोड़ रुपये
एनिमल - 87.56 करोड़ रुपये
जवान - 82.46 करोड़ रुपये
बाहुबली 2 हिंदी - 80.75 करोड़ रुपये
सैयारा - 75.50 करोड़ रुपये
दंगल - 73.70 करोड़ रुपये
धुरंधर का निर्देशन आदित्य धर ने किया है, जो इससे पहले उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके हैं। इस बार उन्होंने स्टारकास्ट और स्टोरीलाइन के दम पर धुरंधर को तैयार किया, जो बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार साबित हो रही है। फिल्म के दमदार एक्शन, सिनेमैटोग्राफी और गानों ने दर्शकों को पूरी तरह मंत्रमुग्ध कर दिया।
धुरंधर ने अपने दूसरे वीकेंड में ही बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया। फिल्म ने न केवल पिछले रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि नए बेंचमार्क भी स्थापित किए हैं। इसके लगातार बढ़ते आंकड़े यह दर्शाते हैं कि धुरंधर साल 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार होने जा रही है।