ब्रेकिंग न्यूज़

Success Story: बड़ी कंपनी में लाखों का पैकेज छोड़ बन गईं BPSC टॉपर, प्रेरक है बिहार की इस सीनियर डिप्टी कलेक्टर की सफलता की कहानी Bihar News: राजधानी जलाशय का होगा कायाकल्प, इको टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा; योजना को सरकार से मिली हरी झंडी Online Game: बिहार में ऑनलाइन गेम्स की लत से बढ़ रही बच्चों की मानसिक समस्याएं, हिंसक खेलों का असर चिंताजनक Life Style: गर्मी के सीजन में हर दिन खाएं यह बेस्ट मिल्क प्रोडक्ट, कभी नहीं लगेगी लू Bihar Board 10th Result: गैरेज मैकेनिक की बेटी प्रिया ने लहराया परचम, TOP-10 में बनाई जगह Bihar Board 10th Result: मैट्रिक परीक्षा में मुंगेर का प्रिंयाशु बना सेकंड टॉपर, माता-पिता दोनों हैं टीचर Bihar Board 10th Result: कारपेंटर की बेटी साक्षी बनी बिहार स्टेट टॉपर, गांव में पढ़कर मैट्रिक की परीक्षा में लहराया परचम Bihar Politics: कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने पीएम मोदी की तारीफ की, कहा..जो ठानते हैं, उसे पूरा करके ही मानते हैं Bihar Crime: मोबाइल कंपनी के सेल्स मैनेजर को मुंह में पिस्टल घुसाकर मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर Business News: हर महीने महज 12 हजार जमा करें, हो जाएंगे मालामाल, गजब की है यह सरकारी स्कीम

Bollywood Untold Stories : “अगले जन्म में केवल प्राण बनना चाहूँगा”, एक महान अभिनेता और उनके अनसुने किस्से, पढ़कर आप भी हो जाएंगे फैन

Bollywood Untold Stories : प्राण जैसी शख्सियत बॉलीवुड में कभी-कभी आते हैं, कभी-कभी का मतलब है सदियों में शायद एक बार

bollywood untold stories

26-Mar-2025 03:56 PM

Bollywood Untold Stories : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता प्राण के बारे में आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिसके बारे आप शायद ही जानते हों, इन बातों को पढ़कर आपको इस बात का एहसास होगा कि प्राण किस शख्सियत का नाम था. इनका जन्म 12 फरवरी 1920 को पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान इलाके में हुए था. इनका पूरा नाम था प्राण कृष्ण सिकंद. वैसे तो प्राण ने अपने पूरे करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था मगर इनके करियर की शुरुआत माँ सीता के रोल से हुई थी.


1947 से पहले कर चुके थे 22 फिल्मों में काम

1938 में रामलीला का यह शो शिमला में आयोजित किया गया था. 1947 में भारत-पाकिस्तान बंटवारे से पहले ही प्राण करीब 22 फिल्मों में काम कर चुके थे. ये सभी फ़िल्में विभाजन से पहले ही रिलीज हो चुकी थी. विभाजन के बाद हालांकि प्राण मुंबई चले आए. जहाँ उन्हें शुरुआत में काफी संघर्ष करना पड़ा. दोनों देशों के बीच बंटवारे से पहले प्राण लाहौर में रहा करते थे.


दोस्त से पैसे उधार लेकर आए थे मुंबई 

जिसके बाद उन्होंने अपने दोस्त से कुछ पैसे उधार लिए और फिर मुंबई आने का फैसला कर लिया. शरुआत में प्राण का कभी एक अभिनेता बन्ने का लक्ष्य नहीं था, वे तो मात्र एक फोटोग्राफर बनना चाहते थे. लेकिन जब एक निर्माता से उनकी मुलाक़ात हुई तो उन्होंने अपना मन बदल लिया और फिल्मों में किस्मत आजमाने की सोची. बाकी बाद में जो हुआ वह अपने आप में सफलता की एक गाथा है.


लोग अपने बच्चों का नाम नहीं रखना चाहते थे प्राण 

आपको यह जानकर बड़ी हैरानी होगी कि 50 और 60 की दशक में लोग अपने बच्चों के नाम प्राण कतई नहीं रखना चाहते थे. इसका कारण यह था कि इस दौरान प्राण ने कई फिल्मों में खूंखार विलेन का रोल किया था और लोग उनसे नफरत करने लगे थे. वो अलग बात थी कि प्राण केवल एक शानदार अभिनेता थे जो अपने हर एक रोल में जान फूंक देते थे. वैसे तो अंदर वह इतने अच्छे इंसान थे कि क्या बताएं. ये बात इंडस्ट्री के लोग भली भांति जानते हैं. विलेन के रूप में वह इतने कारगर थे कि उनकी हर जगह जमकर सराहना होती थी.


एशिया के टॉप 25 अभिनेताओं में शामिल

2010 में CNN ने प्राण को एशिया के टॉप 25 अभिनेताओं में शामिल किया था. जबकि किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में प्राण को आखिरी बार तब देखा गया था जब अमिताभ बच्चन अपना 70वां जन्मदिन मना रहे थे.उसके बाद प्राण को फिर पब्लिकली कहीं नहीं देखा गया. बताया जाता है कि भारत और पाकिस्तान के बंटवारे से ठीक एक हफ्ते पहले ही प्राण लाहौर छोड़कर निकल गए थे. अगर वे थोड़ी देर करते तो शायद उनकी किस्मत उन्हें किसी और भी रास्ते पर लेकर जा सकती थी. बताया जाता है कि अमिताभ को फिल्म जंजीर दिलाने के पीछे प्राण ही थे. वहीं इनके सबसे अच्छे दोस्त अशोक कुमार थे जिनके साथ इन्होने करीब 25 फिल्मों में काम किया था. 


लीड एक्टर भी सामने आकर लगते थे बच्चे

आज प्राण हम सब के बीच नहीं हैं, 12 जुलाई 2013 को उन्होंने इस जगत को आखिरी सलाम किया और यहां से रुखसत हो गए. उनके गए आज 12 साल हो गए मगर बॉलीवुड में आज भी कोई ऐसा नजर नहीं आता जो उनकी स्क्रीन प्रेजेंस की बराबरी कर पाए. उनके रहते तो आलम यह था कि फिल्म के लीड एक्टर भी प्राण के सामने फीके नजर आते थे. कई बार तो लीड एक्टर से ज्यादा पैसे निर्माता प्राण को दे दिया करते थे. आज भी लोग उस समय अपने टीवी चैनल को बदलना भूल जाते हैं जब अचानक से उनके स्क्रीन पर प्राण का चेहरा आ जाता है.