गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 24 Mar 2025 05:16:52 PM IST
बॉलीवुड न्यूज़ - फ़ोटो google
Bollywood News: बॉलीवुड के ढाई किलो के हाथ वाले अभिनेता सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। उनकी पिछली फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी, और अब सनी अपनी नई फिल्म 'जाट' के साथ वापसी कर रहे हैं। कुछ महीने पहले इस फिल्म का एक छोटा टीजर रिलीज किया गया था, जो फैंस के बीच काफी हिट हुआ था। अब, फिल्म का ट्रेलर भी सामने आ चुका है, और इसकी झलक ने दर्शकों को खासा आकर्षित किया है।
फिल्म की कहानी और ट्रेलर का अंदाज
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत एक खौ़फनाक सीन से होती है, जिसमें कुछ लाशें दिखाई जाती हैं। पुलिस गांववालों से पूछती है कि वहां क्या हुआ है, लेकिन सभी डर के मारे चुप रहते हैं। तभी एक बच्चा बोलता है कि ये सबकुछ राणातुंगा का किया धरा है। इसके बाद ट्रेलर में फिल्म के मुख्य विलेन रणदीप हुड्डा का परिचय मिलता है, जो एक निर्दयी शैतान की भूमिका में नजर आते हैं, जो लोगों की हत्या करता रहता है।
इसके बाद सनी देओल के किरदार 'जाट' की एंट्री होती है। सनी अपने एक मुक्के या थप्पड़ से दुश्मनों को धूल चटाते हैं और वह अत्याचारियों से लड़ने के लिए मैदान में उतरते हैं। उनका सामना रणदीप हुड्डा से होने वाला है। इस दौरान सनी के एक्शन सीन्स देखकर दर्शक सांसें थाम लेते हैं। ट्रेलर के दौरान फिल्म का दमदार टाइटल ट्रैक लगातार बजता है, जो देखने का अनुभव और भी रोमांचक बना देता है।
एक्शन और संवादों से सजी 'जाट'
पूरे ट्रेलर में सनी देओल और रणदीप हुड्डा का मुकाबला दर्शकों को दिलचस्प लगता है। इस लड़ाई में 'छावा' के विनीत कुमार सिंह भी कहीं ना कहीं नजर आते हैं। 'गदर' में हैंडपंप के बाद, इस फिल्म में सनी एक पंखा उखाड़कर दुश्मनों को सबक सिखाते हुए नजर आते हैं। ट्रेलर के अंत में सनी देओल अपना फेमस ढाई किलो वाला डायलॉग एक नए अंदाज में बोलते हैं, जिसमें वह कहते हैं, "ये ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है, अब साउथ देखेगा!"
निर्देशन और कलाकारों का प्रदर्शन
इस फिल्म का निर्देशन साउथ के मशहूर निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी ने किया है। फिल्म में सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह के अलावा सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा, रमया कृष्णन, और जगपति बाबू जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। क्या सनी देओल अपनी नई फिल्म 'जाट' से एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएंगे, ये देखना दिलचस्प होगा।