Train News: दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया तय, बुकिंग शुरू; यहां देखें पूरी जानकारी कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे पैतृक गांव महकार में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सादगी से मनाया अपना बर्थडे, हम कार्यकर्ताओं ने दी जन्मदिन की बधाई IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 16वां जत्था, अब तक 2850 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 14 Jun 2025 03:34:01 PM IST
लाइफ स्टाइल - फ़ोटो GOOGLE
Monsoon Trip: तपती गर्मी से अब लोगों को राहत मिलने वाली है, क्योंकि मानसून की दस्तक के साथ ही बारिश का पूर्वानुमान जारी हो चुका है। ऐसे में बारिश की बूंदों के बीच एक सुकूनभरी वीकेंड ट्रिप की योजना बनाना बिल्कुल सही रहेगा। खासकर जब कहीं कम दिनों में सैर करने का मन हो और किसी वादियों में सुकुन से कुछ पल बिताना हो, तो और भी आपके लिए जानना जरुरी है कि शॉर्ट्स टाइम में किन जगहों पर जा सकते हैं।
यदि आप दिल्ली और एनसीआर में रहते हैं और ज्यादा लंबी दूरी की यात्रा नहीं करना चाहते, तो आपके लिए कुछ शानदार विकल्प मौजूद हैं जहां सिर्फ 2-4 घंटे की ड्राइव में पहुंचा जा सकता है। बारिश के मौसम में पहाड़ों पर जाना जोखिम भरा हो सकता है, लेकिन दिल्ली से सटे कुछ लो-हाइट हिल एरिया, किले और झीलों वाली जगहें ऐसे समय में बेहद रोमांटिक और सुकूनदायक माहौल देती हैं। आइए जानते हैं उन खास जगहों के बारे में जहाँ आप अपने पार्टनर, परिवार या दोस्तों के साथ एक बेहतरीन मानसूनी वीकेंड बिता सकते हैं।
मानेसर (गुरुग्राम)
दिल्ली से मात्र डेढ़ घंटे की दूरी पर स्थित मानेसर एक परफेक्ट वीकेंड डेस्टिनेशन है। यहां आपको हेरिटेज विलेज रिसॉर्ट्स, स्पा, एडवेंचर स्पोर्ट्स और झील जैसी प्राकृतिक जगहें मिलती हैं। बारिश के मौसम में हरियाली से ढकी अरावली की पहाड़ियां और ठंडी फिजाएं इस जगह को और भी खास बना देती हैं। मानेसर फैमिली और कपल्स के लिए एक बजट-फ्रेंडली और किफायती विकल्प भी है।
नीमराणा फोर्ट (राजस्थान)
दिल्ली से लगभग ढाई घंटे (123 किलोमीटर) की दूरी पर स्थित नीमराणा फोर्ट रॉयल अनुभव के लिए जाना जाता है। बारिश में यह फोर्ट और भी जादुई लगने लगता है। यहां का लक्ज़री होटल, स्विमिंग पूल और ऐतिहासिक किले का अनुभव मानसून में यादगार बन सकता है।
तिजारा फोर्ट
नीमराणा से कुछ दूरी पर स्थित तिजारा फोर्ट भी बेहद खूबसूरत डेस्टिनेशन है। चारों ओर हरियाली और अरावली की छोटी पहाड़ियों से घिरा यह किला आपको सुकून और सादगी से भरी छुट्टी देता है। फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं।
नूंह (हरियाणा)
अरावली की गोद में बसा नूंह, खासकर नेचर लवर्स के लिए बढ़िया विकल्प है। यहां आप नल्हड़ महादेव मंदिर, ऐतिहासिक हेरिटेज म्यूजियम और पहाड़ियों की ट्रेकिंग का मजा ले सकते हैं। दिल्ली से केवल 2 घंटे की दूरी पर यह जगह वीकेंड के लिए एक ऑफबीट लेकिन शांत गंतव्य है।
अलवर (राजस्थान)
बारिश के मौसम में अलवर का प्राकृतिक और ऐतिहासिक सौंदर्य खिल उठता है। दिल्ली से लगभग 3 घंटे की दूरी पर स्थित अलवर में सिलिसेर झील, भानगढ़ किला, विजय मंदिर पैलेस, मूसी महारानी की छतरी जैसे प्रसिद्ध स्थल हैं। यहाँ आप अपने दो दिन के वीकेंड में घूमते हुए एक बेहतरीन मानसून गेटअवे का आनंद ले सकते हैं।
अतिरिक्त सुझाव
अगर आप फोटोग्राफी, ट्रेकिंग या झीलों के आसपास समय बिताना पसंद करते हैं, तो मानसून के समय इन सभी जगहों पर विज़िट करने का अनुभव खास हो सकता है। यात्रा पर निकलने से पहले मौसम का हाल जरूर चेक करें, साथ ही जरूरी सामान जैसे रेनकोट, छाता, स्नैक्स और प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स भी साथ रखें।