Purnea News: धूमधाम से मना पनोरमा ग्रुप का 10वां वर्षगांठ, संजीव मिश्रा बोले- अगले एक साल में 9 जिलों में काम शुरू करगी कंपनी Purnea News: धूमधाम से मना पनोरमा ग्रुप का 10वां वर्षगांठ, संजीव मिश्रा बोले- अगले एक साल में 9 जिलों में काम शुरू करगी कंपनी वोटर अधिकार यात्रा भले समाप्त हो गई, लेकिन यह लड़ाई खत्म नहीं हुई है: मुकेश सहनी वोटर अधिकार यात्रा भले समाप्त हो गई, लेकिन यह लड़ाई खत्म नहीं हुई है: मुकेश सहनी BCCI : टीम इंडिया में अब ब्रोंको टेस्ट अनिवार्य, रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ियों ने पास किया फिटनेस चैलेंज Bihar Crime News: बिहार में आपसी रंजिश में युवक की हत्या, खेत में शव मिलने से इलाके में सनसनी Bihar Crime News: बिहार में आपसी रंजिश में युवक की हत्या, खेत में शव मिलने से इलाके में सनसनी Bihar News: विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बिहार पुलिस, इलेक्शन से पहले और मजबूत होगा वायरलेस सिस्टम Bihar News: विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बिहार पुलिस, इलेक्शन से पहले और मजबूत होगा वायरलेस सिस्टम ROAD ACCIDENT IN BIHAR : पूजा करके वापस लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत, पिकअप ने मारी ठोकर
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 17 Mar 2025 05:49:14 PM IST
लंबी दाढ़ी - फ़ोटो Google
Lifestyle : लंबी दाढ़ी आजकल स्टाइल का हिस्सा बन गई है। युवा इसे आत्मविश्वास और फैशन का प्रतीक मानते हैं। एक सर्वे के मुताबिक, 75% पुरुषों को लगता है कि दाढ़ी उन्हें कॉन्फिडेंट बनाती है। लेकिन क्या आपने सोचा है कि यह स्टाइल आपकी सेहत पर भारी भी पड़ सकता है?
1. बैक्टीरिया का अड्डा
लंबी दाढ़ी में धूल, गंदगी और बैक्टीरिया आसानी से जम जाते हैं। अगर इसे रोज न धोया जाए, तो स्किन पर इंफेक्शन हो सकता है। गर्मियों में तो यह खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाता है।
2. खुजली और जलन
दाढ़ी में जमी गंदगी से त्वचा में खुजली शुरू हो सकती है। लगातार खुजलाने से चेहरा लाल पड़ जाता है और जलन होने लगती है। यह परेशानी कई दिनों तक आपको बेहद परेशान कर सकती है।
3. मुंहासों की वजह
दाढ़ी के नीचे पसीना और तेल जमा होने से रोमछिद्र बंद हो जाते हैं। नतीजा? चेहरे पर मुंहासे और पिंपल्स। अक्सर्कई लोगों को इसी वजह से डॉक्टर के चक्कर तक काटने पड़ जाते है।
4. सांस में बदबू
खाना खाते वक्त कई छोटे-छोटे कण दाढ़ी में फंस सकते हैं। अगर इन्हें ढंग से साफ न किया जाए, तो बैक्टीरिया पनपते हैं और मुंह से बदबू आने लगती है। यह दूसरों के सामने शर्मिंदगी का कारण बन सकता है।
5. फंगल इंफेक्शन का खतरा
नमी और पसीने से दाढ़ी में फंगस तक पनप सकता है। इससे स्किन पर लाल दाने और जलन होती है। खासकर गर्मी में यह समस्या आम हो जाती है।
6. एलर्जी और सांस की दिक्कत
अगर आपको धूल या पराग से एलर्जी है, तो लंबी दाढ़ी आपकी मुश्किलें बढ़ा सकती है। इसमें जमा कण सांस के साथ अंदर जा सकते हैं, जिससे अस्थमा या सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।
7. गंजेपन का जोखिम
एक पुरानी स्टडी के अनुसार, दाढ़ी पसीने के वाष्पीकरण को 40% तक कम करती है, जिससे शरीर का तापमान प्रभावित होता है। इससे सिर के बालों पर असर पड़ सकता है और गंजापन बढ़ सकता है।यकीन नहीं होता ना? पर यही सच है।
दाढ़ी को ऐसे रखें सुरक्षित
रोज दाढ़ी को एंटी-बैक्टीरियल शैम्पू से धोएं।
मॉइस्चराइजर लगाएं, ताकि त्वचा सूखे नहीं।
हर हफ्ते ट्रिम करें, जिससे यह उलझे नहीं।
खाने के बाद चेहरा जरूर साफ करें।
सावधानी जरूरी
लंबी दाढ़ी स्टाइल देती है, पर सेहत का ध्यान रखना आपकी जिम्मेदारी है। इसे नजरअंदाज न करें, वरना फैशन के चक्कर में सेहत दांव पर लग सकती है।