गन्ने के नीचे दबी जिंदगी: ट्रक पलटने से 6 मजदूरों की मौत, 8 की हालत गंभीर Bihar Politics: VIP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, विधानसभा चुनाव को लेकर तय होगी रणनीति Bihar Education News: नीतीश राज में DEO बन गए ठेकेदार ! शिक्षा मंत्री की तरफ से DM को भेजा गया कड़ा पत्र...संजय कुमार के खिलाफ जांच कर 3 हफ्ते में दें रिपोर्ट Bihar Politics : “सिर्फ रीपैकेजिंग है” 51 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे जाने पर राजद सांसद का नीतीश पर कटाक्ष Bihar News : प्रेम विवाह का दर्दनाक अंत, पति ने पत्नी की हत्या कर शव शौचालय टंकी में छिपाया Bihar Vidhansabha: विधानसभा में भिड़ंत...आसन की तरफ अंगुली दिखा रहे RJD विधायक को स्पीकर ने चेताया,कहा- सीमा में रहकर बोलिए... Lifestyle : अब काम के दौरान नींद आने की समस्या से हमेशा के लिए मुक्ति, ऑफिस में इन टिप्स के जरिए बने रहिए तरोताजा Bihar Vidhansabha: बिहार के सरकारी कर्मियों के वेतनभत्ता-ग्रुप इंश्योरेंस की उठी मांग, सरकार ने दिया यह जवाब... Bihar Vidhansabha: बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू, स्पीकर ने माले विधायकों को बिठाया,कहा... Champions Trophy Final 2025 : "चैंपियंस ट्रॉफी तो झांकी है, 2027 विश्वकप अभी बाकी है", जीत के बाद रोहित-विराट ने अपने सन्यास पर ली चुटकी
10-Mar-2025 11:19 AM
Lifestyle : काम के दौरान नींद आने की समस्या से लगभग हर कोई परेशान है. खासकर वे लोग जो ऑफिस में या दुकानों में काम करते हैं. ये नींद दोपहर के समय एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आ जाती है. वो भी तब जब आप लंच करके काम करने बैठते हैं. यह चुनौती आपके काम में बाधा बनती है और कई बार इसके कारण आप डांट भी सुन लेते हैं. ऐसे में इन सुझावों को अपनाकर आप दिन में नींद को आने से रोक सकते हैं.
बताते चलें कि दिन के समय नींद को रोकने के कई कारगर उपाय हैं. जिनमें पावर नैप से लेकर कैफीन बूस्ट तक शामिल है. अगर आप 15-20 मिनट का एक पावर नैप लेते हैं तो यह आपके लिए कारगर साबित होगा. इससे आपके दिमाग की थकान दूर होती है और आप अपने काम पर अच्छे से ध्यान लगा पाते हैं.
साथ ही यह तरीका आपको और भी ज्यादा प्रोडक्टिव बनाता है. इसके अलावे अगर आप दिन के नींद से बचना चाहते हैं तो कोशिश करें हल्की मात्रा में लंच लेने की. भरपेट लंच करना आपको बेहद सुस्त बना देता है, जिसके बाद तगड़ी नींद का आना लाजमी है. इस दौरान अपनी उर्जा बनाए रखने के लिए आप साबुत अनाज और सब्जियों वाला हल्का खाना ले सकते हैं.
एक और बात जो बेहद महत्वपूर्ण है वह है शरीर में पानी की कमी नहीं होने देना. ऑफिस में काम करते वक्त आप हमेशा अपने डेस्क पर पानी की बोतल रखें और समय-समय पर पानी पीते रहें. इससे आपका शरीर हाइड्रेटेड रहेगा और आप सुस्त नहीं होंगे. पानी की सही मात्रा काम पर आपका ध्यान लगाने में काफी मदद करता है. साथ ही इससे आपका मूड भी अच्छा बना रहता है.
नींद से बचने के लिए आप कैफीन का उपयोग भी कर सकते हैं. हालांकि इस मामले में आपको थोड़ी सावधानी बरतनी होगी. क्योंकि इसकी ज्यादा मात्रा आपके लिए नुकसानदेह भी साबित हो सकती है. दोपहर के समय उचित मात्रा में कैफीन का प्रयोग आपको फोकस्ड रहने में काफी मदद करेगा. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आप लगातार ज्यादा देर तक बैठे नहीं. इससे आप थका हुआ महसूस कर सकते हैं. बीच-बीच में थोड़ी सैर इस मामले में आपके काम की साबित हो सकती हैं. विशेषकर लंच करने के बाद थोड़ा टहलना बेहद आवश्यक है. इसके सिवा आप काम के बीच में थोड़ी संगीत भी सुन सकते हैं. यह आपके मष्तिस्क को उत्तेजित करता है और आप काम पर अच्छे से ध्यान केंद्रित कर पाते हैं.