जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 10 Mar 2025 11:19:56 AM IST
ऑफिस में सोती लड़की - फ़ोटो Meta
Lifestyle : काम के दौरान नींद आने की समस्या से लगभग हर कोई परेशान है. खासकर वे लोग जो ऑफिस में या दुकानों में काम करते हैं. ये नींद दोपहर के समय एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आ जाती है. वो भी तब जब आप लंच करके काम करने बैठते हैं. यह चुनौती आपके काम में बाधा बनती है और कई बार इसके कारण आप डांट भी सुन लेते हैं. ऐसे में इन सुझावों को अपनाकर आप दिन में नींद को आने से रोक सकते हैं.
बताते चलें कि दिन के समय नींद को रोकने के कई कारगर उपाय हैं. जिनमें पावर नैप से लेकर कैफीन बूस्ट तक शामिल है. अगर आप 15-20 मिनट का एक पावर नैप लेते हैं तो यह आपके लिए कारगर साबित होगा. इससे आपके दिमाग की थकान दूर होती है और आप अपने काम पर अच्छे से ध्यान लगा पाते हैं.
साथ ही यह तरीका आपको और भी ज्यादा प्रोडक्टिव बनाता है. इसके अलावे अगर आप दिन के नींद से बचना चाहते हैं तो कोशिश करें हल्की मात्रा में लंच लेने की. भरपेट लंच करना आपको बेहद सुस्त बना देता है, जिसके बाद तगड़ी नींद का आना लाजमी है. इस दौरान अपनी उर्जा बनाए रखने के लिए आप साबुत अनाज और सब्जियों वाला हल्का खाना ले सकते हैं.
एक और बात जो बेहद महत्वपूर्ण है वह है शरीर में पानी की कमी नहीं होने देना. ऑफिस में काम करते वक्त आप हमेशा अपने डेस्क पर पानी की बोतल रखें और समय-समय पर पानी पीते रहें. इससे आपका शरीर हाइड्रेटेड रहेगा और आप सुस्त नहीं होंगे. पानी की सही मात्रा काम पर आपका ध्यान लगाने में काफी मदद करता है. साथ ही इससे आपका मूड भी अच्छा बना रहता है.
नींद से बचने के लिए आप कैफीन का उपयोग भी कर सकते हैं. हालांकि इस मामले में आपको थोड़ी सावधानी बरतनी होगी. क्योंकि इसकी ज्यादा मात्रा आपके लिए नुकसानदेह भी साबित हो सकती है. दोपहर के समय उचित मात्रा में कैफीन का प्रयोग आपको फोकस्ड रहने में काफी मदद करेगा. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आप लगातार ज्यादा देर तक बैठे नहीं. इससे आप थका हुआ महसूस कर सकते हैं. बीच-बीच में थोड़ी सैर इस मामले में आपके काम की साबित हो सकती हैं. विशेषकर लंच करने के बाद थोड़ा टहलना बेहद आवश्यक है. इसके सिवा आप काम के बीच में थोड़ी संगीत भी सुन सकते हैं. यह आपके मष्तिस्क को उत्तेजित करता है और आप काम पर अच्छे से ध्यान केंद्रित कर पाते हैं.