ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime news: किसान की गोली मारकर हत्या, भूमि विवाद में वारदात को दिया अंजाम Bihar diwas: छत्तीसगढ़ में बिहार दिवस का आयोजन: सीएम बोले – लिट्टी-चोखा से तीजा-चाट तक, साझा है दोनों राज्यों की संस्कृति Success Story: कौन है भारत का वह सबसे आमिर IAS अधिकारी, जो सिर्फ एक रूपए लेता था सैलरी जानें.. Crime News : पटना में प्रेम प्रसंग के विवाद में बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी Bihar Politics: VIP चीफ मुकेश सहनी ने सीएम नीतीश को बताया बीमार, बोले- कोमा में जा चुकी है सरकार Bihar Diwas : बिहार चुनाव से पहले एमपी में मना बिहार दिवस ,बीजेपी का भव्य आयोजन Araria Encounter ; चुनमुन झा को पकड़ने के लिए कैसे बिहार पुलिस और STF ने चलाया ऑपरेशन, जानें उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि Bihar Ias News: बिहार के 10 जिलों के DM को पत्र...2023 बैच के IAS अफसरों को करें विरमित, लिस्ट देखें.... KVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की तिथि बढ़ी, अब इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन Janta curfew ;जनता कर्फ्यू की कहानी: जब पूरे देश में गूंज उठी ताली और थाली की आवाज

Health : इन घरेलू नुस्खों से साफ़ करें अपने कान के मैल, डॉक्टरों के पास जाने की नहीं आएगी नौबत

Health : कान की सफाई एक ऐसी चीज है जो हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं, ये आसान तरीके अपनाएं और कान के मैल को कहें टाटा, बाई-बाई

Health Ear Cleaning

22-Mar-2025 02:39 PM

Health : कान की सफाई एक ऐसी चीज है जो बेहद महत्वपूर्ण है पर लोग इस ओर तब तक ध्यान नहीं देते हैं, जब तक कि बात बिगड़ने नहीं लग जाती. ऐसे में जरुरी है कि आप कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों को अपनाएं जो आपके कान के मैल को आसानी से बाहर निकाल दें, और आपका हाइजीन भी इससे प्रभावित ना हो. कई लोगों को यह शिकायत आती है कि उनके कान में अधिक मैल जमा हो जाने के कारण उनकी सुनने की क्षमता प्रभावित हो जाती है.. जिसके बाद वे आनन-फानन में वैध जी के पास भागते हैं. इसलिए नीचे दिए गए उपायों को अपनाएं और अपने कान में मैल जमा हो जाने की समस्या से आसानी से निजात पाएं. 


गर्म तेल का प्रयोग 

नारियल तेल या ऑलिव ऑयल को हल्का गर्म करें और ड्रॉपर की मदद से उसकी बूंदे अपने कान में डालें. ऐसा करने के 5 या 10 मिनट के बाद हल्के हाथों से कान को साफ़ करें. आप पाएंगे कि आपके कान का मैल नर्म होकर आसानी से बाहर आ जाएगा. इससे आपको तकलीफ भी नहीं होगी और आप अपनी समस्या से निजात भी पा लेंगे.


गर्म पानी का कमाल 

कान को साफ़ करने का एक कारगर उपाय गर्म पानी भी है, लेकिन इसके लिए सिर्फ गर्म पानी से ही काम नहीं चलेगा, बल्कि आपको एक छोटे से सिरिंज का भी उपयोग करना पड़ेगा. इस सिरिंज में गर्म पानी को भरें और फिर अपने कान में इस पानी को छोड़ें. ध्यान रहे कि आपको इसमें थोड़ी सतर्कता भी बरतनी होगी. इस उपाय के जरिए आपके कान का मैल धीरे-धीरे अपने आप बाहर आ जाएगा. 


हाइड्रोजन पेरोक्साइड का उपयोग

हाइड्रोजन पेरोक्साइड का उपयोग कर भी आप अपनी इस समस्या को सुलझा सकते हैं, इसे पानी के साथ बराबर की मात्र में मिलाएं और ड्रॉपर की मदद से अपने कान में डालें, इसके बाद मैल घुलकर बाहर आने लग जाएगा और फिर आप बाद में अपने कान को पानी से धोकर साफ़ कर सकते हैं. यह एक बेहद आसान प्रक्रिया है.


गर्म कपडे से सिकाई

अगर आपके कान का मैल बहुत ही ज्यादा कठोर हो चुका है तो आप इसके लिए एक गर्म कपड़े का उपयोग करें और उसे अपने प्रभावित कान के ऊपर रखें, इससे अपने कान को अच्छी तरह से सेकें. आप देखेंगे कि आपके कान के अंदर जमा हुआ मैल सख्त से नर्म हो गया है और आप पाएंगे कि इस प्रक्रिया ने एक मुश्किल लगने वाले काम को सफलतापूर्वक आसान बना दिया है.


ग्लिसरीन भी बेहद उपयोगी

इन उपायों के अलावा आप अपने कान को साफ़ करने के लिए ग्लिसरीन का भी उपयोग कर सकते हैं. यह आपके कान के अंदर के मैल को नरम बनाते हुए इसे बाहर निकालता है. इसे आपको ड्रॉपर से अपने कान में डालना होगा. फिर पानी से आप अपने कान को साफ़ कर लें, बन गया आपका काम. 


एप्पल साइडर विनेगर और पानी का प्रयोग 

इन दोनों चीजों का मिश्रण ना सिर्फ आपके कान के मैल को साफ़ कर देता है बल्कि उसके अंदर मौजूद बैक्टेरिया को भी ख़त्म करता है, इसे ड्रॉपर की मदद से अपने कान में डालें और फिर 5 मिनट तक इंतजार करें. यह एक बेहद शानदार उपाय साबित होगा.


ना करें यह गलतियां

कभी भी गलती से भी अपने कानों को किसी नुकीली चीज से साफ़ ना करें, यह आपके कान को नुकसान पहुंचा सकता है.

कान में अगर सूजन या दर्द महसूस हो तो आप सीधा डॉक्टर से संपर्क करें और खुद अपना दिमाग ना चलाएं.