ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar politics: जहानाबाद के पूर्व सांसद JDU में होंगे शामिल, पार्टी में और मजबूत होगी भूमिहारों की पकड़ Bihar News: बिहार की 233 आर्द्रभूमियों का हेल्थ कार्ड तैयार, संरक्षण के लिए 'वेटलैंड मित्र' योजना शुरू Bihar News: बिहार की 233 आर्द्रभूमियों का हेल्थ कार्ड तैयार, संरक्षण के लिए 'वेटलैंड मित्र' योजना शुरू Bihar Teacher News: बिहार के 72 सरकारी शिक्षक-शिक्षिका को मिलेगा पुरस्कार, 5 तारीख को पटना बुलाया गया, लिस्ट देखें... Bihar News: बिहार के निवेशकों को मिली बड़ी राहत, सरकार ने स्टाम्प और निबंधन शुल्क की छूट की अवधि बढ़ाई Bihar News: बिहार के निवेशकों को मिली बड़ी राहत, सरकार ने स्टाम्प और निबंधन शुल्क की छूट की अवधि बढ़ाई नीतीश राज में 1000 से कम आबादी वाले टोलों तक पहुंची पक्की सड़कें, देश का पहला राज्य बना बिहार Bihar News: बिहार में भू अर्जन पदाधिकारियों का दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू, जमीन से जुड़ी हर समस्या होगी दूर Bihar News: बिहार में भू अर्जन पदाधिकारियों का दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू, जमीन से जुड़ी हर समस्या होगी दूर TRAIN NEWS : बिहार के यात्रियों को तोहफ़ा: मोर, बड़हिया समेत कई स्टेशनों पर अब रुकेंगी यह ट्रेनें, राजधानी और सम्पूर्ण क्रांति का भी बढ़ेगा स्टॉपेज

Diabetes Control: डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद है यह फूल, रिसर्च में भी साबित हुआ असरदार

Diabetes Control: केले का फूल डायबिटीज मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। शोधों में यह साबित हुआ है कि इसके सेवन से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है। इसमें फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट और मैग्नीशियम जैसे तत्व मौजूद होते हैं।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 03 Sep 2025 01:44:34 PM IST

Diabetes Control

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

Diabetes Control: डायबिटीज यानी मधुमेह एक गंभीर लेकिन नियंत्रित की जा सकने वाली बीमारी है। एक्सरसाइज, संतुलित आहार और जीवनशैली में बदलाव के साथ-साथ कुछ प्राकृतिक उपायों से भी ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है। इन्हीं उपायों में शामिल है केले का फूल, जिसे एक असरदार प्राकृतिक उपचार माना जा रहा है।


केला केवल एक फल ही नहीं, बल्कि इसका तना, पत्ता और फूल भी सेहत के लिहाज से बेहद लाभकारी होते हैं। खासकर केले का फूल डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान साबित हो सकता है। वैज्ञानिक शोधों में भी इसके प्रभाव की पुष्टि हुई है। एक अध्ययन में पाया गया कि केले के फूलों के सेवन से डायबिटीज से ग्रसित चूहों के ब्लड शुगर लेवल में भारी गिरावट दर्ज की गई। इन चूहों का वजन अधिक था और उनके शरीर में शुगर की मात्रा सामान्य से कहीं ज्यादा थी।


इसी तरह, 2013 में नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन द्वारा किए गए एक अन्य शोध में भी यह साबित हुआ कि केले के फूल डायबिटीज से लड़ने में कारगर हैं। शोध में बताया गया कि इससे शरीर में एक खास प्रकार के शुगर-बढ़ाने वाले प्रोटीन का उत्पादन कम हो जाता है।


रिसर्च के मुताबिक, केले के फूल और प्सूडोस्टेम में एंटी-डायबिटीक और एंटी-एजिंग गुण होते हैं। इनका ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है और इनमें आहारीय फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो डायबिटीज कंट्रोल में मददगार होती है।


हीमोग्लोबिन बढ़ाने से लेकर स्ट्रेस कम करने तक यह मददगार हो सकता है। वहीं आयरन युक्त होने के कारण केले के फूल हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद करते हैं। यह इंसुलिन को संतुलित करने में सहायक होता है, जिससे ब्लड शुगर नियंत्रण में रहता है। इसमें मौजूद मैग्नीशियम शरीर के लिए प्राकृतिक एंटी-डिप्रेसेंट का काम करता है, जिससे तनाव और चिंता दूर होती है।


यह कोलेस्ट्रॉल घटाने और दिल की बीमारियों से बचाव में भी सहायक है। यह फूल पाचन में आसान होता है और पेट के लिए लाभकारी है। केले के फूल को आप कई तरीकों से खा सकते हैं। यह मुलायम होता है और आसानी से पच जाता है। सूखी या ग्रेवी वाली स्वादिष्ट सब्जी बनाई जा सकती है। पतले टुकड़ों में काटकर सीधे खा सकते हैं। पीसकर चटनी के रूप में सेवन किया जा सकता है।


डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न अध्ययनों और विशेषज्ञों की सलाह पर आधारित है। किसी भी घरेलू उपाय को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह लेना आवश्यक है।