1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 06 Dec 2025 03:30:53 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Jharkhand News: झारखंड के धनबाद में केन्दुआडिह बस्ती के आसपास भूमिगत कोयला खदानों से जहरीली गैस लीक होने की खतरनाक घटना सामने आई है। इस गैस रिसाव के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में 12 लोग बेहोश होकर बीमार पड़ गए, जबकि एक महिला की मौत का भी दावा किया गया है। हालांकि प्रशासन ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, भूमिगत खानों से कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैस ऊपर की सतह तक पहुंच रही है, जिससे सांस लेने में कठिनाई, सिरदर्द और बेहोशी जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं। अचानक हुई इस घटना ने बस्ती में रहने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर खतरे की घंटी बजा दी है।
घटना के तुरंत बाद भारत कोकिंग कोल लिमिटेड सक्रिय हो गई। कंपनी ने प्रभावित क्षेत्रों में ‘डेंजर ज़ोन’ घोषित किया और वहां रहने वाले लोगों को नोटिस जारी कर घर खाली करने के निर्देश दिए। BCCL की टीम ने घरों की दीवारों पर नोटिस चस्पा कर लोगों से तत्काल सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की।
भविष्य में किसी बड़े हादसे को रोकने के लिए कंपनी ने तीन एम्बुलेंस बस्ती में तैनात कर दी हैं, ताकि आपात स्थिति में तुरंत राहत पहुंचाई जा सके। BCCL के अधिकारी लगातार इलाके का सर्वे कर रिसाव के स्रोत को खोजने की कोशिश कर रहे हैं।
पूरा क्षेत्र दहशत में है, और लोग परेशान हैं कि अगर घर छोड़ें तो जाएं कहां। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पुनर्वास की व्यवस्था की जा रही है और करीब 1,000 से अधिक परिवारों को जल्द ही सुरक्षित जगह स्थानांतरित किया जाएगा।