ब्रेकिंग न्यूज़

Tejashwi Yadav on Bihar Band : Tejashwi Yadav on Bihar Band: तेजस्वी यादव ने BJP पर साधा निशाना, कहा- ‘गुंडई के बावजूद एक वार्ड तक बंद नहीं करा पाए’ CBSE 2026 Board Exams : इन छात्रों के लिए 'परीक्षा संगम पोर्टल' पर विशेष रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जानिए क्या है CBSE का नया रूल Congress Bihar comment : बीड़ी और बिहार दोनों B से शुरू होते हैं: कांग्रेस ने बिहार का उड़ाया मजाक, BJP-JDU भड़की BIHAR ELECTION : BIHAR ELECTION : जदयू के कद्दावर नेता के आने से पहले पाला बदलकर आए विधायक के माथे पर दिखने लगे पसीने, सबसे बड़ा सवाल बच पाएगा किला Bihar News: बैंक से पैसे निकालकर लाना भी चिंता का विषय, चोरों ने अब महिला को बनाया अपना शिकार Ips officer : सुनिए ... आप अपना नंबर दीजिए,मुझे वीडियो कॉल करना है .... लेडी IPS को NCP नेता ने कही यह बात,अब मचा बबाल Leopard Sightings: तेंदुए के खौफ से डर के साए में जीने को मजबूर इस शहर के लोग, स्कूलों में 10 दिन की छुट्टी घोषित NITISH KUMAR : CM नीतीश कुमार आज देंगे 17 सौगातें, लक्ष्मण झुला समेत इन चीजों का होगा उद्घाटन और शिलान्यास Bihar News: बिहार में त्योहार के दौरान उत्पात मचाने वालों की होगी विशेष खातिरदारी, पूरे मन से तैयारी में जुटी पुलिस Bihar news: बिहार को विधानसभा चुनाव से पहले मिलेंगी तीन नई ट्रेनें, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

एक साथ उठी घर से 4 अर्थी: कैंसर पीड़ित ने उठाया खौफनाक कदम, पत्नी और 2 बेटियों के साथ लगा ली फांसी

कैंसर से पीड़ित टाटा स्टील कर्मी ने अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 24 May 2025 04:26:03 PM IST

JHARKHAND NEWS

दिल को दहला देने वाली घटना - फ़ोटो google

JHARKHAND: दिल को दहला देने वाली घटना झारखंड के सरायकेला में सामने आई है। जहां कैंसर से पीड़ित गम्हरिया टाटा स्टील के सीनियर मैनेजर ने ऐसा कदम उठाया की जिसे देख लोगों के रोंगते खड़े हो गये। 40 साल के कृष्ण कुमार ने पत्नी और 2 बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली। चारों की लाश घर में फंदे से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी।


मृतकों में कृष्ण कुमार, पत्नी डोली, 13 वर्षीय पुत्री पूजा और 6 साल की मैया शामिल है। इन चारों की लाश एक ही कमरे में अगल-बगल लटका मिला है। इस घटना की जानकारी तब हुई जब कमरे में बंद लाश से बदबू आने लगी। जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस आदित्यपुर के चित्रगुप्त नगर स्थित कृष्ण कुमार के घर पर पहुंची तब पाया कि कमरे के अंदर से दुर्गंध आ रही है। जिसके बाद कमरे के दरवाजे को किसी तरह खोला तो अंदर जो कुछ नजर आया उसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गयी। 


वहां मौजूद लोगों के पैरों तले जमीन खिंसक गई। पुलिस और पड़ोसियों ने देखा कि एक ही कमरे में चार लाश फंदे से लटका हुआ है। पति-पत्नी और दोनों बच्चें फंदे से लटके हुए हैं। पुलिस ने चारों लाश को फंदे से नीचे उतारा और तुरंत एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया। जिसके बाद एफएसएल की टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किया। डेड बॉडी की फोटो ली गयी। जिसके बाद चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इस घटना की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। हर कोई इस दृश्य को देखकर हैरान रह गया। पूरे इलाके में इस घटना की चर्चा हो रही है। 


बताया जाता है कि गम्हरिया टाटा स्टील के सीनियर मैनेजर कृष्ण कुमार कैंसर से पीड़ित थे। नियमित रूप से उन्हें कीमोथेरेपी लेनी होती थी। पिता शोभिंदो तिवारी इलाज कराने के लिए अपने बेटे कृष्ण कुमार को फ्लाइट से लेकर मुंबई गये हुए थे। जहां पता चला कि कृष्ण कुमार को थर्ड स्टेज का कैंसर है। जब यह बात परिवार को पता चला तब सभी बहुत शांत रहने लगे। यहां तक कि एक दूसरे से भी कम बात करने लगे। आस पड़ोस के लोगों से भी बातचीत करना बंद कर दिये। 


बुधवार के बाद से कृष्ण कुमार अपने घर से बाहर नहीं निकले और ना ही परिवार का कोई सदस्य ही बाहर निकला। कृष्ण कुमार ने पत्नी और दो बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली। जब लाश से दुर्गंध आने लगी तब पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा तब इस घटना की जानकारी सभी को हुई। इस घटना से मृतक कृष्ण कुमार के पिता शोभिंदा तिवारी सहित पूरा परिवार काफी सदमें में हैं। परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक साथ घर से 4 अर्थी के निकलने से इलाके में मातम का माहौल है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।