नीतीश के लिए दरवाजे खुले हैं, मीसा भारती के इस बयान पर बोले तेजप्रताप..हम इंट्री नहीं करने देंगे विद्या विहार करियर प्लस में भव्य ‘VVCP एसएटी अवॉर्ड सेरेमनी’ और करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन, करीब 400 छात्रों और अभिभावकों ने लिया हिस्सा चिराग पासवान से मिलने उनके आवास पर पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मकर संक्रांति की दी शुभकामनाएं LoC के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट, 6 जवान घायल बाबा रामदेव ने बिहारी टार्जन के साथ लगाई दौड़, राजा यादव की दौड़ और फिटनेस देख योग गुरु भी रह गये हैरान MAHA KUMBH 2025: महाकुंभ की आभा से मोहित हुए विदेशी..अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों से आए श्रद्धालुओं पर चढ़ा भगवा रंग हथियार दिखाकर कबाड़ व्यवसायी की किडनैपिंग, लात-घूंसा मारकर जबरदस्ती गाड़ी में बिठाया 4 दिन से लापता युवक की लाश बोरे से बरामद, लव मैरिज के कारण सालों ने मिलकर की जीजा की हत्या प्रेमी-युगल को पकड़ने गई पुलिस वैन पर लोगों ने किया पथराव, प्रेमी फरार प्रेमिका बरामद यही तो नया कश्मीर है, जेड मोड़ टनल के उद्घाटन के बाद बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
13-Jan-2025 09:09 PM
z morh tunnel inauguration: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Z-Morh टनल का उद्घाटन किया है । उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि यही तो नया कश्मीर है। टनल के उद्घाटन के मौके पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, एलजी मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। सोनमर्ग और गगनगीर को जोड़ने वाली यह टनल 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और इसमें आपातकालीन स्थिति के लिए 7.5 मीटर चौड़ा समानांतर मार्ग है। ये टनल लद्दाख को पूरे साल सड़क मार्ग से जोड़ने के साथ-साथ देश की रक्षा जरूरतों और क्षेत्रीय विकास में अहम भूमिका निभायेगी।
यह परियोजना कनेक्टिविटी के लिए भी बेहद अहम है। इसके बनने से जम्मू-कश्मीर में सोनमर्ग को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने में मदद मिलेगी।सुरंग के खुलने से श्रीनगर-सोनमर्ग मार्ग पर सड़क का हिस्सा सभी मौसमों के लिए खुला रहेगा और सोनमर्ग क्षेत्र में सर्दियों के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
करीब 12 किलोमीटर लंबी इस परियोजना का निर्माण 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है। इसमें 6.4 किलोमीटर लंबी सोनमर्ग मुख्य सुरंग, एक निकास सुरंग और पहुंच मार्ग शामिल हैं। समुद्र तल से 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह पुल लेह के रास्ते श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सभी मौसम में संपर्क बढ़ाएगा। यह लद्दाख क्षेत्र में सुरक्षित और निर्बाध पहुंच भी सुनिश्चित करेगा।