ब्रेकिंग न्यूज़

राजद नेता रामबाबू सिंह का बड़हरा में जनसंपर्क अभियान, माई-बहिन योजना को घर-घर पहुँचाने का आह्वान बेतिया में दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप PURNEA: स्वाभिमान सभा में बोलीं नूतन गुप्ता, नीतीश-मोदी की जोड़ी ने बदली बिहार की तस्वीर जहानाबाद में शुरू हुआ 'माई-बहिन मान योजना' का प्रचार, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी Bihar Crime News: आर्म्स स्मगलर निकला बिहार का यह JDU नेता, हथियार तस्करी के बड़े गिरोह का है सरगना Bihar Crime News: आर्म्स स्मगलर निकला बिहार का यह JDU नेता, हथियार तस्करी के बड़े गिरोह का है सरगना Bihar Politics: CAG की रिपोर्ट पर बिहार में सियासी घमासान, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को लपेटा Bihar Politics: CAG की रिपोर्ट पर बिहार में सियासी घमासान, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को लपेटा बिहार में शराबबंदी के बीच 994 लीटर विदेशी शराब बरामद, ट्रक के तहखाने से मिली 115 पेटी, दो तस्कर गिरफ्तार Jharkhand News: कमोड में फन फैलाए बैठा था जहरीला कोबरा, दरवाजा खोलते ही मच गई चीख-पुकार

वक्फ बिल पर मुस्लिम संगठनों की धमकी का असर नहीं: JDU,चिराग, मांझी और उपेंद्र कुशवाहा ने समर्थन का ऐलान किया, सांसदों को व्हीप जारी

मोदी सरकार का वक्फ संशोधन बिल 2 अप्रैल को लोकसभा में पेश होगा. मुस्लिम संगठनों के विरोध और धमकियों के बावजूद जेडीयू, चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास), जीतन राम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा ने बिल के समर्थन का ऐलान कर दिया है.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 01 Apr 2025 07:30:41 PM IST

BIHAR

वक्फ बिल - फ़ोटो GOOGLE

DELHI: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का वक्फ संशोधन बिल 2 अप्रैल को लोकसभा में पेश होगा. लोकसभा में प्रश्नकाल के बाद दोपहर 12 बजे इस बिल को पेश किया जायेगा. इस बहुप्रचारित बिल पर अब तस्वीर साफ होती जा रही है. मुस्लिम संगठनों के तमाम धमकियों के बावजूद जेडीयू और चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी(रामविलास) ने वक्फ बिल का समर्थन करने का ऐलान कर दिया है. दोनों पार्टियों ने अपने सांसदों को व्हीप भी जारी किया है. यानि जो सांसद वोटिंग से गैरहाजिर रहेंगे, उनकी सदस्यता रद्द हो जायेगी.


जेडीयू करेगी समर्थन

दरअसल, वक्फ संसोधन बिल पर जेडीयू के स्टैंड को लेकर सवाल उठ रहे थे. बिहार के मुस्लिम संगठनों ने नीतीश कुमार के साथ साथ जेडीयू के दूसरे नेताओं से मिलकर वक्फ बिल का विरोध करने की अपील की थी. इसी मसले पर कुछ मुस्लिम संगठनों ने नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी का बहिष्कार करने का भी ऐलान किया था.


लेकिन इन तमाम विरोध को नजरअंदाज करते हुए जेडीयू ने वक्फ संसोधन बिल का समर्थन करने का फैसला लिया है. दिल्ली में आज मीडिया से बात करते हुए जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है कि वक्फ बिल में संसोधन किया जा रहा है. कांग्रेस के राज में भी वक्फ बिल में संसोधन किया गया था.


जेडीयू ने अपने सांसदों को वक्फ बिल पर चर्चा और वोटिंग के दौरान संसद में मौजूद रहने के लिए व्हीप जारी किया है. लोकसभा में जेडीयू संसदीय दल के नेता दिलेश्वर कामत ने इस संबंध में व्हीप जारी किया है. जेडीयू के स्टैंड से क्लीयर है कि वह लोकसभा औऱ राज्यसभा में वक्फ बिल के पक्ष में वोटिंग करने जा रही है.


चिराग की पार्टी ने भी व्हीप जारी किया

चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) ने भी अपने सांसदों को व्हीप जारी किया है. पार्टी के संसदीय दल के मुख्य सचेतक अरूण भारती की ओर से जारी व्हीप में सभी सांसदों को लोकसभा में मौजूद रहने और सरकार के समर्थन में वोटिंग करने का निर्देश दिया गया है. लोजपा(रामविलास) के लोकसभा में पांच सांसद हैं.


उधर जीतन राम मांझी का पार्टी हम और उपेंद्र कुशवाहा भी वक्फ संसोधन बिल का समर्थन करेंगे. लोकसभा में हम के एकमात्र सांसद खुद जीतन राम मांझी हैं. वे वक्फ संसोधन बिल का समर्थन करेंगे. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा अपनी पार्टी के एक मात्र राज्यसभा सांसद है. राज्यसभा में वोटिंग के दौरान वे भी केंद्र सरकार के बिल का समर्थन करेंगे.