HOLI Special Train: होली पर बिहार और यूपी जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़, रेलवे ने किए विशेष इंतजाम TRAIN ACCIDENT IN NALANDA: रेलवे ट्रैक पर फंसी बोलेरो, अचानक आ गई ट्रेन, फिर क्या हुआ जानिये. Saakaar Constructions: पटना के 'साकार कंस्ट्रक्शन' की खुली पोल..अब RERA ने ठोका जुर्माना, बिल्डर 'ग्राहकों' को लुभाने के लिए कर रहा था.... Bihar crime news: बिहार में बेखौफ हुए अपराधी ! दो युवकों की हाथ बांधकर मारी गोली, इलाके में हड़कंप Bihar land sarvey: दाखिल खारिज में अब नहीं चलेगी अफसरों की मनमानी, सरकार ने DCLR को लिखा पत्र Nitish Kumar Birthday : 74 साल के हुए बिहार के CM नीतीश कुमार, नेताओं ने दी बधाई Bihar crime news : बिहार में भीषण डकैती, एक दर्जन बदमाशों ने दो किराना दुकानों को लूटा Traffic Jam: ट्रैफिक जाम से जल्द मिलेगा निजात, नीतीश कुमार ने बनाया मास्टर प्लान Train news: रेल यात्री ध्यान दें ! कटिहार -बरौनी मेमू सहित कई ट्रेन रहेगी कैंसिल, यहां देखें लिस्ट RAILWAY NEWS: भारतीय रेलवे के नियमों में कोई बदलाव नहीं, अधिकारियों ने दी सफाई
01-Mar-2025 01:30 PM
By KHUSHBOO GUPTA
Trump Zelenskyy clash: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए शुक्रवार को पहुंचे थे। रूस के साथ छिड़े यूक्रेन के युद्ध के बीच ये बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही थी। लेकिन इस बैठक में जेलेंस्की और ट्रंप की बातचीत देखते ही देखते बहस में बदल गई। व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की के बीच बातचीत हुई। उनके बगल में जेडी वेंस भी बैठे थे। तीनों बातचीत कर ही रहे थे कि इसी बीच ये बातचीत तीखी नोकझोंक में बदल गई।
इस बहस के बाद जेलेंस्की से व्हाइट हाउस से जाने के लिए कहा गया और उनके लिए तैयार खाना रखा ही रह गया। ट्रंप और जेलेंस्की के बीच प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान तीख नोंकझोंक हो गई। दरअसल जेलेंस्की मिनरल डील के लिए अमेरिका पहुंचे थे, लेकिन बात बिगड़ जाने से डील भी नहीं हो पाई। ट्रंप ने बीच में ही बातचीत बंद कर दी और जेलेंस्की भी व्हाइट हाउस छोड़कर अपने होटल चले गए।
व्हाइट हाउस ने बताया कि जेलेंस्की को जाने के लिए कहा गया था। एक अधिकारी ने बताया कि बैठक के बाद यूक्रेनी नेता ने दौरे को पटरी पर लाने की कोशिश की, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने यूक्रेन के अधिकारियों को बताया कि ट्रंप ने जेलेंस्की को तुरंत व्हाइट छोड़ने को कहा है। यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल, जो पास के एक कमरे में इंतजार कर रहा था, उन्हें लंच मीटिंग के लिए आमंत्रित नहीं किया गया। जिसके कारण उनके लिए तैयार स्प्रिंग ग्रीन सलाद, रोज़मेरी रोस्टेड चिकन और क्रीम ब्रुले जैसी खाने की चीजें व्हाइट हाउस में रखी रह गईं, किसी ने उन्हें छुआ तक नहीं।
आम तौर पर गंभीर चर्चाओं के लिए मशहूर ओवल ऑफिस में तनातनी और खुलेआम तेज आवाज में बातचीत करने का दृश्य हैरानी में डालने वाला रहा। इससे पहले बैठक में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन को सैन्य सहायता देना जारी रखेगा, लेकिन बहुत ज़्यादा सहायता नहीं मिलेगी। ट्रंप ने कहा, ‘हम बहुत ज़्यादा हथियार भेजने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हम युद्ध समाप्त होने का इंतज़ार कर रहे हैं ताकि हम दूसरे काम कर सकें।’ उन्होंने कहा कि जेलेंस्की रियायतें मांगने की स्थिति में नहीं हैं।
ट्रंप ने जेलेंस्की की ओर उंगली उठाते हुए कहा, ‘आप अच्छी स्थिति में नहीं हैं…।’ उन्होंने जेलेंस्की पर अमेरिका के प्रति ‘अनादरपूर्ण’ होने का भी आरोप लगाया। ट्रंप ने कहा, ‘इस तरह से काम करना बहुत मुश्किल काम होगा।’ वेंस ने जेलेंस्की को बीच में टोकते हुए कहा, ‘बस शुक्रिया कहिए।’ इस बीच, ट्रंप ने कहा कि जो ड्रामा जारी है उससे उन्हें कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अमेरिकी लोगों के लिए यह देखना अच्छा है कि क्या हो रहा है।’ ट्रंप ने कहा, ‘आप जरा भी आभारी नहीं दिख रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि यह टेलीवीजन के लिए बढ़िया शो होने वाला है। दरअसल यह बहस तब हुई जब डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की के बीच बैठक में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने सुरक्षा की गारंटी मांगी। अमेरिका को यही बात नागवार गुजरी। इसी का नतीजा हुआ कि दुनिया ने यह झगड़ा देखा।