ट्रक को ओवरटेक करते समय भीषण हादसा, बाइक सवार 4 युवकों की दर्दनाक मौत

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में बाइक सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 27 Jan 2026 04:46:54 PM IST

झारखंड

- फ़ोटो social media

JHARKHAND: झारखंड के पश्चिम सिंहभूम में रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां रफ्तार ने 4 युवकों की जान ले ली। भीषण सड़क हादसे में चारों की मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जाता है कि बाइक पर सवार चारों युवक बेलगाम ट्रक से आगे निकलने की कोशिश कर रहे थे इसी दौरान ट्रक से टकरा गए और यह हादसा हो गया।  घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। वही चारों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।


यह दर्दनाक हादसा झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में हुई है। इस हादसे में 4 युवकों की मौत हो गयी। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि कराईकेला थाना क्षेत्र में एक बाइक अनियंत्रित ट्रक से आगे निकलने की कोशिश कर रहा था लेकिन इसी दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण वो ट्रक से टकरा गये। एक बाइक पर सवार चार युवक अनियंत्रित होकर मौके पर ही गिर पड़े और मौके पर ही चारों की दर्दनाक मौत हो गयी। 


घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जिससे पता चल पाएगा कि चारों युवक नशे में थे या नहीं। मृतकों की पहचान चाईबासा सदर निवासी 19 वर्षीय आकाश कुदादा, जमशेदपुर के सुंदरनगर निवासी 22 वर्षीय अर्जुन टुड्डू, सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई के 19 वर्षीय आकाश गोपे और 20 वर्षीय रवि बिरुली के रूप में हुई है।


पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया इस मामले को देखकर यह पता चलता है कि इसमें ट्रक के ड्राइवर की कोई गलती नहीं थी। बगल से आ रही बेलगाम बाइक खुद ट्रक से टकराई थी जिसके चलते यह घटना हुई। फिलहाल अभी कुछ कहना ठीक नहीं होगा जब तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आ जाती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद यह पता चल पाएगा की चारों युवक नशे में थे या नहीं थे। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। वही मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।