ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: RJD में हो गया बड़ा खेल 'जगदा बाबू' के आउट होने के बाद सुधाकर भी गायब, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से बनाई दूरी IAS Success Story: रेलवे स्टेशन के WIFI से की सेल्फ स्टडी, कुली से बन गए IAS अफसर; जानिए पूरी स्टोरी TEACHER NEWS : पाकिस्तान से इंडिया पहुंची शुमायला खान, करने लगी सरकारी टीचर की नौकरी;अब बच्चों को पढ़ाने लगी तो ... UP Board Exam 2025: नकल माफिया पर लगाम कसने के लिए यूपी बोर्ड ने उठाए बड़े कदम, कॉपियों में किये अनूठे बदलाव Bihar Politics: राहुल गांधी और लालू यादव में होगी मुलाकात, तेजस्वी की डिमांड पर कांग्रेस नेता ने दिया 5 मिनट का समय IIT Baba in Mahakumbh: महाकुंभ से कहां गायब हो गए IIT बाबा? वीडियो जारी कर खुद बताया Bihar Politics: पटना पहुंचते ही राहुल और तेजस्वी में हुई मुलाकात, सियासी अटकलों पर लगेगा विराम; तैयार होगी नई रणनीति Delhi News: दिल्ली में किरायेदारों को भी मिलेगी फ्री बिजली, चुनाव से पहले अरविन्द केजरीवाल का बड़ा ऐलान Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रुकी, दिल्ली पुलिस ने बताई वजह Bihar Politics: आउट हुए 'जगदा बाबू ' ! राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होने से पहले RJD ने कर दिया क्लियर ?

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के किस्से, अचानक बदल दिया गया ट्रेन का प्लेटफॉर्म; आखिर क्यों आजम खान ने दिया इस्तीफा

Mahakumbh 2025: अचानक लोगों की चीख-पुकार गूंजने लगी। मैं प्लेटफॉर्म नंबर 6 की तरफ दौड़ा। वहां पैर रखने की जगह नहीं थी। लाखों लोग बदहवास होकर इधर-उधर भाग रहे थे।

Mahakumbh 2025:

18-Jan-2025 09:00 AM

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से सबसे बड़े धार्मिक संगम महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जो 26 फरवरी तक जारी रहेगा। महाकुंभ मेले में भारत समेत दुनियाभर से करोड़ों लोग शामिल होने पहुंचे हैं। लेकिन आपको मालूम है कि इससे पहले साल 2013 में कुंभ भी लगाया गया था और इस दौरान एक दर्दनाक खबरें भी सामने आई थी। जिसके बाद से एक राजनेता को अपना पद भी छोड़ना पड़ा था। आइए आपको बताते हैं इसकी पूरी कहानी। 


साल 2013 दिनांक 10 फरवरी 2013 दिन शुक्रवार प्रयाग में कुंभ लगा था। उस दिन मौनी अमावस्या थी। तीन करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके थे। शाम साढ़े सात-आठ बजे की बात है। कुछ लोग प्रयागराज जंक्शन के बाहर एक दुकान पर चाय पी रहा थे। तभी अचानक लोगों की चीख-पुकार गूंजने लगी। ऐसे में लोग प्लेटफॉर्म नंबर 6 की तरफ दौड़े। वहां पैर रखने की जगह नहीं थी। लाखों लोग बदहवास होकर इधर-उधर भाग रहे थे। एक-दूसरे पर गिरते-गिराते। बहुत भयावह मंजर था।


जब भगदड़ थमी तो प्लेटफॉर्म पर लाशें बिखरी पड़ी मिलीं। इनमें महिलाएं, पुरुष, जवान और बुजुर्ग सब शामिल थे। कुल 36 लोग मारे गए। कई लोगों को मैंने अपनी आंखों से मरते देखा था। इलाज नहीं मिलने से लोग तड़प-तड़प कर मर गए। इसकी वजह थी कि प्रयाग जंक्शन रेलवे स्टेशन पर दो साइड हैं। एक सिविल लाइन्स और दूसरा चौक साइड। संगम स्नान के बाद लौटने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए चौक साइड में बाड़े बनाए गए थे। अलग-अलग रूट के लिए अलग-अलग बाड़े।


उनके रूट की तरफ जाने वाली ट्रेन जब आती थी, तब उनके बाड़े को खोला जाता था, लेकिन उस रोज प्रशासन की लापरवाही से ये सिस्टम बिगड़ गया था। हुआ कुछ ऐसा कि अचनाक अनाउंसमेंट हुआ कि ट्रेन प्लेटफॉर्म नं 6 की बजाय दूसरे प्लेटफॉर्म पर आएगी। इतना सुनते ही लोग उस प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए भागने लगे। फुट ओवर ब्रिज पर तो तिल रखने तक की जगह नहीं थी।


लोगों को भागते देख रेलवे पुलिस लाठी भांजने लगी। एक दूसरे के ऊपर लोग गिरने लगे। भगदड़ मच गई। कई लोग तो ओवर ब्रिज से गिर भी गए। 2013 कुंभ के वक्त यूपी में सपा की सरकार थी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री। आजम खां को मेले का प्रभारी मंत्री बनाया गया था। हादसे के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए आजमा खां ने इस्तीफा तो दिया, लेकिन दोष रेलवे और मीडिया पर मढ़ दिया। उन्होंने कहा- ‘जहां तीन करोड़ लोग एक दिन में आए, वहां इस तरह के हादसे के बारे में किसी को जिम्मेदार ठहराया नहीं जा सकता। मीडिया की सूचना की वजह से भी जो पैनिक क्रिएट हुआ है, उसे कंट्रोल करना है।’ यूपी सरकार ने मृतकों को पांच-पांच लाख और घायलों को एक-एक लाख रुपए मुआवजा दिया। जबकि रेलवे की तरफ से मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए दिए गए।