ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में विकास की हकीकत! घुटने भर पानी में पुलिस; लॉकअप से लेकर वायरलेस रूम तक जलजमाव BIHAR NEWS : बेगूसराय होमगार्ड झड़प: बड़ी बलिया कैंपस में दो गुट भिड़े, दर्जनभर घायल, एंबुलेंस पर भी हमला Bihar Politics: अनंत सिंह को लेकर आज होगा बड़ा फैसला, NDA के कार्यक्रम में मिलेंगे नए संकेत; इन्हें लग सकता है झटका Bihar News: पूर्णिया को मिली बड़ी सौगात, इस रुट से शुरु हुई नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें... कहां-कहां होगा ठहराव? BIHAR NEWS : BIHAR NEWS : दारोगा मर्डर केस मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, 18 लोगों को मिली यह सजा; शराब तस्करों से हाथापाई में गई थी जान Bihar News: बिहार में इस रेल लाइन पर जल्द दौड़ेगी ट्रेनें, 20 सितंबर को निरीक्षण Bihar police transfer : पुलिस विभाग का बड़ा फेरबदल, कई थानों में नए थानाध्यक्षों की नियुक्ति Bihar Politics: राजद का नया चुनावी दांव, युवाओं पर फोकस, कट सकते हैं कई उम्रदराज नेताओं के टिकट ! Bihar Crime News: बिहार में युवती की गला रेतकर हत्या, माँ घायल.. Success Story: कम हाइट और ऊंचे हौसले! पहली कोशिश में UPSC पास कर बनीं IAS अधिकारी, जानिए... आरती डोगरा की प्रेरक कहानी

जानलेवा बना ONLINE गेमिंग: कर्ज में डूबे दंपती ने किया सुसाइड, 6 साल पहले हुई थी शादी

ONLINE गेमिंग की लत ने एक और परिवार को तबाह कर दिया। कर्ज में डूबे पति ने पत्नी के साथ फांसी लगाकर जान दे दी। सुसाइड से पहले उसने साली को फोन कर बताया कि लाखों का कर्ज चुकाना अब उसके बस की बात नहीं है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 02 Jun 2025 07:42:29 PM IST

rajasthan news

ONLINE गेम ने ली जान - फ़ोटो google

DESK: ONLINE गेमिंग की लत इतनी खराब होती है कि लोग अपना सब कुछ गवां बैठते हैं। जब तक लोगों को इसके बारे में पता चलता है तब तक बहुत देर हो जाती है। गेमिंग के चक्कर में लोग दूसरों से कर्ज तक ले बैठते हैं और अंत में ऐसा समय आता है जब कर्ज देने वाला अपना पैसा लेने के लिए सिर पर चढ़ जाते हैं। पैसे लौटाने का कोई उपाय जब नहीं सुझता तो लोग गलत कदम उठा लेते हैं.


 ऐसा ही एक मामला राजस्थान के कोटा जिले में सामने आया है, जो दिल को दहला देने वाली है, जिसने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या ऑनलाइन गेमिंग मनोरंजन का साधन है या आत्महत्या की ओर ले जाने वाला जाल? दरअसल कोटा के अनंतपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवा दंपती ने ऑनलाइन गेमिंग के चलते भारी कर्ज में डूबने के बाद एक साथ आत्महत्या कर ली।


पति-पत्नी ने साथ जीने-मरने की खाई थी कसम, साथ दुनिया भी छोड़ी

मृतक दंपति का शव सोमवार की सुबह उनके घर में पंखे से लटका पाया गया। यह दृश्य तब सामने आया जब उनके घर का दरवाज़ा देर तक नहीं खुला और दीपक के बुजुर्ग पिता ने चिंता जताते हुए दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलने उनकी 5 साल की मासूम बेटी ने खोला। जिसने अपने आंखों के सामने माता-पिता की लाशें लटकी देखीं। बच्ची काफी सदमें में हैं वही इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। 


6 साल पहले हुई थी शादी, 5 साल की बेटी के सिर से उठा माता-पिता का साया

दीपक की शादी 6 साल पहले हुई थी। परिवार में एक छोटी बेटी भी है, जो अब माता-पिता दोनों को खो चुकी है। घरवाले और पड़ोसी बताते हैं कि दोनों में कभी कोई झगड़ा नहीं होता था। देखने में सब सामान्य था, लेकिन दीपक के अंदर एक आर्थिक और मानसिक संकट खौल रहा था, जिसका अंदाजा किसी को नहीं था।


ऑनलाइन गेम ने छीना सब कुछ

सुसाइड से कुछ समय पहले दीपक ने अपनी पत्नी की बड़ी बहन (साली) को फोन करके बताया था कि ऑनलाइन गेमिंग की लत की वजह से वह 4 से 5 लाख रुपये के कर्ज में डूब चुका है। उसने यह भी बताया था कि इस बोझ को अब और नहीं झेल सकता और इसीलिए उसने आत्महत्या का फैसला कर लिया है। साली और अन्य परिजनों ने उसे समझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तब तक शायद बहुत देर हो चुकी थी।


जांच में जुटी पुलिस 

पुलिस उपाधीक्षक राजेश ढाका ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला सामूहिक आत्महत्या का लग रहा है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिवार वालों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि दीपक किस ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय था, और क्या किसी ऐप या कर्ज देने वाली संस्था की ओर से उस पर कोई दबाव बनाया गया था। पुलिस अब दीपक के मोबाइल फोन और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की भी जांच कर रही है।