शादी के बंधन में बंधे गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा, सोशल मीडिया पर शेयर की पिक्चर्स

Neeraj Chopra Wedding: भारत के स्‍टार जेवलिन थ्रो प्‍लेयर नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्‍होंने अपने फैंस को सोशल मीडिया पर शादी की खबर दी। नीरज चोपड़ा ने इंस्‍टाग्राम पर अपनी वेडिंग पिक्चर्स शेयर की है।

1st Bihar Published by: KHUSHBOO GUPTA Updated Sun, 19 Jan 2025 11:28:15 PM IST

Neeraj Chopra Wedding

Neeraj Chopra Wedding - फ़ोटो Instagram

Neeraj Chopra Wedding: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं। नीरज ने अपनी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करके इस बात  की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि उन्‍होंने 2 दिन पहले शिमला में गोपनीय तरीके से शादी की है। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर शादी की न्यूज देकर फैंस को चौंका दिया है।


नीरज चोपड़ा ने इंस्‍टाग्राम पर शादी की तस्‍वीरें शेयर की हैं। जिसमें वह अपनी पत्‍नी के साथ नजर आ रहे हैं। गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा, 'जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की।' उन्होंने आगे लिखा, 'मैं हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं, जो हमें इस पल के लिए एक साथ लाया है।' आखिर में नीरज ने अपना और अपनी पत्नी का नाम लिखते हुए बीच में दिल वाली इमोजी भी लगाई है। 


बताया जा रहा है कि नीरज चोपड़ा ने गुपचुप तरीके से शादी की है। जिसमें करीबी लोग ही शामिल हुए थे। नीरज चोपड़ा की पत्‍नी का नाम हिमानी है। हिमानी सोनीपत की रहने वाली हैं। वह US में स्पोर्ट्स की पढ़ाई कर रही हैं। शादी के बाद नीरज और हिमानी हनीमून के लिए अमेरिका निकल गए हैं। आपको बता दें कि अलग-अलग इंटरनेशनल एथलेटिक्स इवेंट्स में नीरज चोपड़ा अभी तक 10 गोल्ड और 6 सिल्वर मेडल्स अपने नाम कर चुके हैं।