ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Assembly Election 2025 : बिहार चुनाव से पहले AIMIM के ऐलान ने बढ़ाई महागठबंधन की चिंता, NDA की बल्ले-बल्ले नाबालिग से दुष्कर्म के दोनों आरोपित गिरफ्तार.. ट्रक को भी पुलिस ने किया जब्त Darbhanga museum: दरभंगा में तैयार हुआ अपग्रेडेड म्यूजियम, विक्टोरिया मेमोरियल जैसा दिखेगा बाहरी नजारा 'रन फॉर सेल्फ' में पत्नी-बेटी के साथ शामिल हुए लांडे..कहा, अभी युवाओं की सुनने निकले हैं Bollywood News : मीका सिंह ने SRK पर लगाया वादे से पलटने का आरोप, 10 साल पहले किए वादे को अब तक नहीं निभा पाए हैं शाहरुख़ खान Bihar Budget 2025: अब कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल और कन्याओं के लिए शादी मंडप बनाएगी बिहार सरकार Holi Recipes 2025 : घर पर बनी गुजिया के साथ बढ़ाएं होली की मिठास, ऐसे बनाएं यह टेस्टी होममेड गुजिया दिलीप जायसवाल के हाथ में ही रहेगी बिहार भाजपा की कमान, खट्टर ने लगाई नाम पर मुहर Bihar Crime News : बेगूसराय की ज्वेलरी दुकान में लूटपाट करने आए बदमाश, आम पब्लिक पर की फायरिंग सदन में मंत्री ने कराई सरकार की फजीहत... राजद विधायक के सवाल का नहीं दे पाए जवाब

CM Yogi: क्या यही गंगा है? जब कुंभ में गंदगी देखकर बिना डुबकी लगाये चले गये थे मॉरीशस के प्रधानमंत्री...CM योगी ने सुनाया किस्सा

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में 2013 में आयोजित कुंभ का एक किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि उस समय आयोजित कुंभ में कितनी अव्यवस्था फैली हुई थी।

CM Yogi

04-Mar-2025 12:19 PM

By KHUSHBOO GUPTA

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 45 दिन तक चले महाकुंभ मेले का 26 फरवरी को समापन हो गया। महाकुंभ में इस बार 66.36 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। महाकुंभ मेले में दुनिया भर से लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रयागराज में 2013 में आयोजित कुंभ और 2025 में आयोजित हुए महाकुंभ के आयोजन में बदलाव और अंतर के बारे में विस्तार से बताया।


सीएम योगी ने महाकुंभ के दौरान संगम में प्रदूषण की खबरों को खारिज कर दिया। उन्होंने बताया कि 12 साल पहले जब कुंभ का आयोजन हुआ था, तो मॉरिशस के प्रधानमंत्री ने स्नान करने से मना कर दिया था। लखनऊ में IIM और भारतीय डाक सेवा के अधिकारियों को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘कुछ लोग बेबुनियाद दावे कर रहे हैं, लेकिन राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और स्वतंत्र लैब की रिपोर्ट में पानी की गुणवत्ता पूरी तरह सुरक्षित पाई गई।’


मुख्यमंत्री ने किस्सा सुनाते हुए आगे कहा, 2013 के कुंभ में संगम में नहाने आए मॉरिशस के प्रधानमंत्री को संगम की गंदगी के कारण वापस जाना पड़ा था। उन्होंने गंगा को देखते ही कहा था कि यह गंगा है? उसके बाद उन्होंने दूर से प्रणाम किया और बिना स्नान किए चले गए। उस समय मेरे मन में आया कि एक देश के प्रमुख हमारे यहां आए और उनकी भावनाएं आहत हुईं। इसका मतलब साफ था कि उस समय हमारे आयोजन में कोई कमी हुई थी। उस कमी को दूर किया जाए इस पर ध्यान देने का फैसला लिया।' 


सीएम ने कहा कि 'इसका सबसे बड़ा कारण वहां बालू में बने शौचालय थे। थोड़े समय बाद वहां से बदबू आने लगी थी। तब मैंने पूछा कि ऐसा कोई इंतजाम कर सकते हैं कि नियमित सफाई कर सकें। थोड़ा खर्चा ज्यादा आने वाला था। मगर हमने गडकरी से चर्चा की उन्होंने मदद करने की बात कही। फिर हमने एक लाख टॉयलेट तैयार किए और उन्हें लगाएं। उनकी नियमित सफाई की गई। स्वच्छता के लिए कर्मचारी तैनात किए गए थे।'


दरअसल महाकुंभ 2025 में UNESCO सहित कई संगठनों ने गंगा और यमुना के पानी की शुद्धता को लेकर सवाल उठाए थे। ऐसे में, योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के दौरान संगम में प्रदूषण की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि लगातार जल की क्वालिटी की जांच की गई और यह साबित हुआ कि कुंभ के दौरान गंगा और यमुना का पानी पूरी तरह साफ था।