ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

CM Yogi: क्या यही गंगा है? जब कुंभ में गंदगी देखकर बिना डुबकी लगाये चले गये थे मॉरीशस के प्रधानमंत्री...CM योगी ने सुनाया किस्सा

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में 2013 में आयोजित कुंभ का एक किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि उस समय आयोजित कुंभ में कितनी अव्यवस्था फैली हुई थी।

1st Bihar Published by: KHUSHBOO GUPTA Updated Tue, 04 Mar 2025 12:19:00 PM IST

CM Yogi

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 45 दिन तक चले महाकुंभ मेले का 26 फरवरी को समापन हो गया। महाकुंभ में इस बार 66.36 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। महाकुंभ मेले में दुनिया भर से लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रयागराज में 2013 में आयोजित कुंभ और 2025 में आयोजित हुए महाकुंभ के आयोजन में बदलाव और अंतर के बारे में विस्तार से बताया।


सीएम योगी ने महाकुंभ के दौरान संगम में प्रदूषण की खबरों को खारिज कर दिया। उन्होंने बताया कि 12 साल पहले जब कुंभ का आयोजन हुआ था, तो मॉरिशस के प्रधानमंत्री ने स्नान करने से मना कर दिया था। लखनऊ में IIM और भारतीय डाक सेवा के अधिकारियों को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘कुछ लोग बेबुनियाद दावे कर रहे हैं, लेकिन राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और स्वतंत्र लैब की रिपोर्ट में पानी की गुणवत्ता पूरी तरह सुरक्षित पाई गई।’


मुख्यमंत्री ने किस्सा सुनाते हुए आगे कहा, 2013 के कुंभ में संगम में नहाने आए मॉरिशस के प्रधानमंत्री को संगम की गंदगी के कारण वापस जाना पड़ा था। उन्होंने गंगा को देखते ही कहा था कि यह गंगा है? उसके बाद उन्होंने दूर से प्रणाम किया और बिना स्नान किए चले गए। उस समय मेरे मन में आया कि एक देश के प्रमुख हमारे यहां आए और उनकी भावनाएं आहत हुईं। इसका मतलब साफ था कि उस समय हमारे आयोजन में कोई कमी हुई थी। उस कमी को दूर किया जाए इस पर ध्यान देने का फैसला लिया।' 


सीएम ने कहा कि 'इसका सबसे बड़ा कारण वहां बालू में बने शौचालय थे। थोड़े समय बाद वहां से बदबू आने लगी थी। तब मैंने पूछा कि ऐसा कोई इंतजाम कर सकते हैं कि नियमित सफाई कर सकें। थोड़ा खर्चा ज्यादा आने वाला था। मगर हमने गडकरी से चर्चा की उन्होंने मदद करने की बात कही। फिर हमने एक लाख टॉयलेट तैयार किए और उन्हें लगाएं। उनकी नियमित सफाई की गई। स्वच्छता के लिए कर्मचारी तैनात किए गए थे।'


दरअसल महाकुंभ 2025 में UNESCO सहित कई संगठनों ने गंगा और यमुना के पानी की शुद्धता को लेकर सवाल उठाए थे। ऐसे में, योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के दौरान संगम में प्रदूषण की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि लगातार जल की क्वालिटी की जांच की गई और यह साबित हुआ कि कुंभ के दौरान गंगा और यमुना का पानी पूरी तरह साफ था।