ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Vidhansabh: प्राइवेट एंबुलेंस सरकारी बेड़े में होगा शामिल ? भाजपा विधायक ने विधानसभा में उठाया सवाल तो सरकार ने दिया यह जवाब.. Bihar News : शराब पीना पड़ा युवक को महंगा, विवाद के बाद दोस्तों ने मारी गोली Bihar Vidhansabh: गुस्सा गए माननीय..स्पीकर ने देख लिया, फिर कहा- ये माननीय मंत्री जी..अरे इधर देखिए न, उधऱ कहां देख रहे हैं... PATNA CRIME NEWS: महिला सिपाही को थप्पड़ मारकर भगा ऑटो चालक ,पुलिस के नाक के नीचे से फरार Bihar News : दुल्हन को सिन्दूर देते वक्त हुआ कुछ ऐसा कि ग्रामीणों ने पूरे बारात को बना लिया बंधक, हैरत में डाल देगा यह मामला Bihar Vidhansabh: मंत्री ने स्पीकर से पूछा...ऑनलाइन व्यवस्था क्यों है ? जब विधायक जवाब ही नहीं पढ़ते, अध्यक्ष ने दिया यह जवाब... Bihar Vidhansabh: भाजपा विधायक ने विधानसभा में नीतीश के खास मंत्री को घेरा, विपक्ष को भी मिला मौका, क्या था मामला... Bihar Vidhansabh Live: बिहार विधानसभा की शुरूआत...खड़े हो माले विधायक,स्पीकर ने साफ कहा.... JP Ganga Path: दीघा से दीदारगंज तक 20.5 किमी लंबा जेपी गंगा पथ तैयार, अप्रैल के पहले सप्ताह से होगा चालू BIHAR CRIME: प्रेमी के साथ मिलकर मां ने करवाया था अपने बेटे का अपहरण, 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा

बिना अनुमति के मस्जिद में नमाज के दौरान किया लाउडस्पीकर का इस्तेमाल, मौलवी पर हो गया केस दर्ज

रविवार को मौलवी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जहानाबाद के थानाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि थाने में तैनात उपनिरीक्षक वरुण की ओर से मौलवी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

UTTAR PRADESH

02-Mar-2025 05:30 PM

UP: उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर को लेकर प्रशासन की सख्ती लगातार देखने को मिल रही है। अदालतों और सरकार द्वारा तय किए गए नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई हो रही है, और पीलीभीत का यह मामला इसी दिशा में एक उदाहरण है। दरअसल उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक मौलवी पर केस दर्ज किया गया है। यह केस लाउडस्पीकर के इस्तेमाल करने को लेकर दर्ज किया गया है। जहानाबाद थाना क्षेत्र में एक मस्जिद में बिना प्रशासन की अनुमति के लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने का आरोप है। 


रविवार को मौलवी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जहानाबाद के थानाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि थाने में तैनात उपनिरीक्षक वरुण की ओर से मौलवी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। पुलिस कर्मी ने बताया कि शनिवार दोपहर काजीटोला स्थित एक मस्जिद में नमाज के दौरान लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जा रहा था। जबकि मौलवी अशफाक को 25 फरवरी को ही उच्चतम न्यायालय और शासन के आदेशों से अवगत करा दिया गया था। लेकिन उन्होंने लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया। 


मस्जिद के मौलवी अशफाक 28 फरवरी की शाम को भी नमाज एवं अजान के दौरान लाउडस्पीकर का इस्तेमाल बिना अनुमति के कर रहे थे। उस वक्त माध्यमिक शिक्षा परिषद और अन्य बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षाएं चल रही थी। लाउडस्पीकर की तेज आवाज से परीक्षार्थियों और गंभीर रूप से बीमार लोगों को परेशानी होती है। 


यह मामला धार्मिक स्वतंत्रता और कानून व्यवस्था के संतुलन से जुड़ा है। जहां एक ओर किसी भी धार्मिक स्थल पर लाउड स्पीकर (ध्वनि विस्तारक यंत्रों ) के इस्तेमाल के लिए प्रशासनिक अनुमति आवश्यक है, वहीं दूसरी ओर यह भी जरूरी है कि धार्मिक गतिविधियों पर प्रशासनिक कार्रवाई को निष्पक्षता और समानता के साथ लागू किया जाए।


अक्सर देखा गया है कि लाउडस्पीकर को लेकर विवाद तब बढ़ता है जब यह आदेश केवल एक पक्ष पर लागू होता दिखाई देता है। अगर प्रशासन परीक्षा और बीमार लोगों को शोर से बचाने के लिए नियम लागू कर रहा है, तो इसे सभी धर्मों और सार्वजनिक आयोजनों पर समान रूप से लागू किया जाना चाहिए। इस मामले में कानून का पालन जरूरी है, लेकिन प्रशासन को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि कार्रवाई किसी विशेष धार्मिक समुदाय को लक्षित न लगे। इससे सामुदायिक सौहार्द बना रहेगा और कानून का सम्मान भी होगा।