Ladakh Earthquake: भूकंप से दहला लद्दाख, कश्मीर और ताजिकिस्तान तक महसूस हुए झटके

लद्दाख के लेह में 5.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके कश्मीर और ताजिकिस्तान तक महसूस किए गए। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 19 Jan 2026 02:51:09 PM IST

delhi

लद्दाख में 5.7 तीव्रता का भूकंप - फ़ोटो social media

Ladakh Earthquake: लद्दाख के लेह में सोमवार को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई। भूकंप का केंद्र धरती की सतह से 171 किलोमीटर नीचे स्थित था।


इस भूकंप के झटके लद्दाख के अलावा कश्मीर में भी महसूस किए गए। NCS ने बताया कि इसका असर ताजिकिस्तान तक देखा गया। भूकंप के झटके आज सुबह 11 बजकर 51 मिनट पर आए। राहत की बात यह है कि फिलहाल इस भूकंप से किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है।


वही राजधानी दिल्ली में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। NCS के मुताबिक, दिल्ली में आए भूकंप की तीव्रता 2.8 थी। भूकंप का केंद्र उत्तरी दिल्ली में दर्ज किया गया। दिल्ली में भूकंप सुबह 8 बजकर 44 मिनट पर आया, जिसके झटके हरियाणा के सोनीपत तक महसूस किए गए।