Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की यात्रा, तेजस्वी यादव के साथ राहुल गांधी भी होंगे शामिल; बैठक में बनी रणनीति Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की यात्रा, तेजस्वी यादव के साथ राहुल गांधी भी होंगे शामिल; बैठक में बनी रणनीति हाजीपुर में एसबीआई बैंक के ATM से 13.70 लाख की चोरी, गैस कटर से काटी मशीन Bihar Politics: जिस थाने में भाई वीरेन्द्र के खिलाफ दर्ज हुआ केस, वहीं लगा दिया फोन; बोले- मैं आ रहा हूं Bihar Politics: जिस थाने में भाई वीरेन्द्र के खिलाफ दर्ज हुआ केस, वहीं लगा दिया फोन; बोले- मैं आ रहा हूं Patna News: पटना में इतने एकड़ भूमि की जल्द होगी बंदोबस्ती, जमीन मलिकों को मिलेगा मुआवजा Bihar News: बिहार में दिनदहाड़े युवती का अपहरण, बाइक पर जबरन उठा ले गया हिजबूल रहमान; CCTV में कैद हुई वारदात Bihar Rain Alert: राज्य के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में भीषण बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी Bihar Politics: अचानक जहानाबाद पहुंच गए सीएम नीतीश कुमार, वाणावर में भोलेनाथ के किए दर्शन; विकास कार्यों का लिया जायजा Child Malnutrition India: भारत के बच्चो में बढ़ रही स्टंटिंग की गंभीर समस्या, हैरान कर देगी इन राज्यों की रिपोर्ट
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 21 Feb 2025 11:52:12 AM IST
ias officer vernali deka facebook post - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
DESK : एक महिला IAS अधिकारी ने फेसबुक पर अपनी तस्वीर लगायी. उनके एक फॉलोअर ने कमेंट किया-मैडम, आज मेकअप नहीं किया क्या. इस बीच एक दूसरे युवक ने इस कमेंट पर ‘हाहा’ की इमोजी बनाकर रिएक्ट कर दिया. इस इमोजी की ऐसी सजा मिली कि उसे जानकर आप हैरान रह जायेंगे.
वैसे, महिला आईएएस अधिकारी के फेसबुक पोस्ट पर रिएक्ट कर फंसे एक शख्स को जमानत मिल गई है. लेकिन इसके लिए उन्हें काफी पापड़ बेलने पड़े. करीब दो साल तक थाने और कोर्ट के चक्कर में परेशान रहने के बाद के बाद आखिरकार बेल मिल गयी है. लेकिन बेल लेने के लिए भी सैकड़ों किमी का सफर तय करना पड़ा है.
दरअसल महिला अधिकारी ने अपने पोस्ट पर किये गये कमेंट के साथ साथ उस पर आये रिएक्शन पर भी आपत्ति जताई थी. नाराज महिला अधिकारी ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करा दिया था. मामला आईएएस अधिकारी का था तो पुलिस भी एक्शन में आ गयी.
IAS अधिकारी वर्नाली डेका का मामला
ये मामला असम के नलबाड़ी टाउन में पोस्टेड IAS अधिकारी वर्नाली डेका से जुड़ा है. उनकी एक फेसबुक की पोस्ट पर 'हाहा' इमोजी रिएक्ट करने के आरोपी अमित चक्रवर्ती नाम के एक व्यक्ति को आखिरकार जमानत मिल गई है. महिला आईएएस अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने अमित पर साइबर स्टॉकिंग और आपत्तिजनक टिप्पणी करने का केस दर्ज किया था.
अमित को चक्रवर्ती को असम के कोकराझार कोर्ट से जमानत मिली है. गिरफ्तारी से बचने के लिए अमित को अपने घर से 273 किलोमीटर दूर कोर्ट में हाजिर होना पड़ा. वहां हाजिरी देने के बाद उन्हें सशर्त जमानत दी गयी है. दरअसल आईएएस अधिकारी की शिकायत के बाद अमित चक्रवर्ती को अपने घर से 273 किमी दूर कोकराझार कोर्ट में तलब किया गया था. महिला IAS अधिकारी ने चक्रवर्ती के अलावा नरेश बरुआ और अब्दुल सुबूर चौधरी नाम के दो और लोगों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करा रखी है.
दिलचस्प है मामला
ये मामला 2023 से शुरू हुआ. तब महिला IAS अधिकारी ने अपनी एक तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की थी. नरेश बरूआ नाम के एक व्यक्ति से उस फेसबुक पोस्ट पर कमेंट किया था - 'मैम आज मेकअप नहीं किया?' इस कमेंट पर अमित चक्रवर्ती ने हाहा की इमोजी से रिएक्ट कर दिया था. नरेश बरूआ की कमेंट पर आईएएस अधिकारी वर्नाली डेका ने भी प्रतिक्रिया दी थी कि 'आपकी दिक्कत क्या है?'
इसके बाद वर्नाली डेका ने असम के कोकराझार पुलिस स्टेशन में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी थी. पुलिस के पास की गयी शिकायत के बाद कोर्ट में डेका और आरोपी के बीच हुई चर्चा के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए गए.
मीडिया से बातचीत करते हुए अमित चक्रवर्ती ने कहा कि मैंने सिर्फ फेसबुक पोस्ट पर रिएक्ट किया था. सिर्फ हंसने के लिए मुझे आज जमानत लेनी पड़ी है. मुझे नहीं पता कि वर्नाली डेका IAS अधिकारी हैं या डिप्टी कमिश्नर हैं. उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को पुलिस स्टेशन ने उन्हें फोन किया और बताया कि उनके खिलाफ एक केस दर्ज किया गया है.
चक्रवर्ती ने कहा कि जब मैंने पुलिस से डिटेल पूछी, तो उन्होंने मुझे कुछ नहीं बताया. इसके बाद मैंने अपने एक वकील दोस्त से बात मामले को समझा. मैं नहीं समझ पा रहा कि आखिर कैसे एक IAS अधिकारी को इतनी छोटी सी बात पर इतना बड़ा ऐक्शन लेने का समय मिल गया.
अमित चक्रवर्ती ने कहा कि 'फेसबुक पर सिर्फ मेरे हंसने के रिएक्शन पर मुझे परेशान किया गया. मैंने किसी नरेश बरुआ की पोस्ट पर रिएक्ट किया था. इसके अलावा मुझे इस केस के बारे में कुछ नहीं पता. लेकिन अब मैं केस का अभियुक्त हो गया हूं.