ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime: दो इनामी अपराधी को पुलिस ने दबोचा, लंबे समय से थी दोनों की तलाश लोकसभा चुनाव में BJP के “बड़े नेता” ने की थी गद्दारी: पूर्व केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने खोला राज, पवन सिंह को पैसे देकर खड़ा कराया था Bihar Politics: पटना पहुंचते ही अलका लांबा ने किया बड़ा दावा, बोलीं..अब नीतीश नहीं बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री, 2025 में विदाई तय बिहार के इस इलाके के लिए बड़ी खबर: एयरपोर्ट टर्मिनल बनाने के लिए केंद्र सरकार ने दिये पैसे, जल्द शुरू होगी उड़ान Prayagraj Mahakumbh: युवा चेतना ने प्रयागराज में बौद्धिक सत्र का किया उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रहे मौजूद दरभंगा में सरकारी जमीन पर कब्जा, बांस और फीता लेकर जमीन घेरने पहुंच गये लोग Bihar News: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में सेंधमारी की कोशिश, 10 इंच की दीवार को बदमाशों ने काटा घूसखोर हल्का कर्मचारी चढ़ा निगरानी के हत्थे, 60 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार BJP के मंत्री का बड़ा बयान..शिवाजी महाराज नहीं होते तो मेरा नाम कलीमुद्दीन होता अब खुसुरफुसुर से काम नहीं चलेगा: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के सामने ये क्या बोल गये कांग्रेस के नये प्रदेश प्रभारी

CBI Raid: IAS ऑफिसर के घर पड़ी रेड तो CBI से ही भिड़ गये..खूब चला हाईवोल्टेज ड्रामा, अफसर ने सुसाइड की दी धमकी

CBI Raid at IAS officer's Residence: वरिष्ठ IAS अधिकारी बिष्णुपद सेठी के घर सीबीआई की रेड पड़ी। इस दौरान अफसर ने सीबीआई पर उत्पीड़न का आरोप लगाया।

CBI Raid at IAS officer's Residence

19-Feb-2025 10:01 AM

By KHUSHBOO GUPTA

CBI Raid at IAS officer's Residence: सीबीआई ने ब्रिज एंड रूफ कंपनी लिमिटेड मामले में आईएएस बिष्णुपद सेठी के घर पर छापा मारा। नई दिल्ली से सीबीआई अधिकारियों की एक टीम ने आईएएस अधिकारी के भुवनेश्वर स्थित सरकारी क्वार्टर पर छापा मारा।ओडिशा कैडर के वरिष्ठ आईएएस (IAS) अधिकारी बिष्णुपद सेठी की सीबीआई टीम के साथ इस दौरान तीखी नोकझोंक हो गई। सीबीआई की टीम मंगलवार को 10 लाख रुपये के रिश्वत मामले की जांच करने के लिए उनके आधिकारिक आवास की तलाशी के लिए पहुंची थी।


रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को सीबीआई की टीम सेठी के आवास पर पहुंची और घर की तलाशी ली। हालांकि, सेठी ने मामले में खुद को निर्दोष बताते हुए कहा, “मेरे खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। मुझे छापेमारी के बारे में कुछ भी पता नहीं है। मेरा चंचल मुखर्जी से कोई संबंध नहीं है। मुझे ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड से कोई लाभ नहीं मिला है। चंचल मुखर्जी को राज्य सचिवालय में बेरोकटोक प्रवेश की अनुमति थी, क्योंकि वह पहले राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में काम कर चुके थे।”


रेड के दौरान उनके आवास पर खूब हाईवोल्टेज ड्रामा चला। अधिकारी ने सीबीआई पर उत्पीड़न का भी आरोप लगाया। आईएएस (IAS) अधिकारी बिष्णुपद सेठी ने सीबीआई पर नाम और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाए जाने का आरोप लगाते हुए सुसाइड की भी धमकी दी। नौकरशाह ने यह भी आरोप लगाया कि छापेमारी के दौरान सीबीआई टीम के सदस्यों ने उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को परेशान किया। उन्होंने कहा, “सीबीआई अधिकारी मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को परेशान कर रहे हैं। हमारे प्रति उनका व्यवहार बहुत खराब रहा है।” गौरतलब है कि सीबीआई ने मामले के संबंध में पहले सेठी को नोटिस भेजा था। सूत्रों ने आरोप लगाया कि सीबीआई ने रिश्वत मामले के सिलसिले में पहले सेठी को तलब किया था, लेकिन वे नहीं आए।


आपको बता दें केंद्रीय एजेंसी ने ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड के समूह महाप्रबंधक चंचल मुखर्जी के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। मुखर्जी को 7 दिसंबर की शाम को जयदेव विहार स्थित एक होटल के पास से गिरफ्तार किया गया था, जब वे भुवनेश्वर स्थित पेंटा ए स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक संतोष मोहराणा और मिडल Man देबदत्त महापात्र से कथित तौर पर रिश्वत ले रहे थे।