1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 30 Mar 2025 07:00:10 PM IST
- फ़ोटो google
Landslide: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मणिकर्ण में एक भीषण भूस्खलन हुआ, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं। हादसा करीब 5 बजे हुआ, जब गुरुद्वारे के सामने कई लोग सड़क किनारे बैठे हुए थे। भूस्खलन के दौरान पहाड़ी से भारी मलबा गिरा और एक पेड़ भी नीचे आ गिरा, जिसकी चपेट में कई लोग आ गए।
जानकारी के मुताबिक, सड़क किनारे खड़े रेहड़ी संचालक, एक सूमो सवार और तीन पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे में जान गंवाने वालों की शिनाख्त की जा रही है। घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम पहुंच चुकी है। कुल्लू के एडीएम अश्विनी कुमार ने बताया कि मणिकर्ण गुरुद्वारा पार्किंग के पास पेड़ उखड़ने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है।
पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है, जो रेस्क्यू ऑपरेशन में समन्वय कर रही है। फायर ब्रिगेड घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। कुल्लू के एसडीएम विकास शुक्ला ने बताया कि वे घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। मृतकों को ले जाने के लिए शव वाहन घटनास्थल पर भेजा गया है। फिलहाल हालात नियंत्रण में है।