1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 27 Mar 2025 07:43:28 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर - फ़ोटो Google
Dream 11: ड्रीम 11 गेम ने अब तक कई लोगों की किस्मत बदल दी है, जहां आए दिन कोई न कोई करोड़पति बन रहा है। ताजा मामला झारखंड के चतरा से सामने आया है, जहां शाहिद नाम के युवक ने ड्रीम 11 में करोड़ों रुपये जीतकर करोड़पति बनने का सपना साकार किया है।
जानकारी के मुताबिक, शाहिद ने केवल 49 रुपये लगाकर करोड़ों रुपये की बड़ी राशि जीती। उन्होंने आईपीएल मैच पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस में ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाई थी। मैच समाप्त होने के बाद जब उन्होंने रिजल्ट देखा, तो पता चला कि वह करोड़ों रुपये जीत चुके हैं। इस बड़ी जीत से उनके परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है। पेशे से दर्जी शाहिद की इस उपलब्धि से उनके आसपास के लोग भी उत्साहित हैं।
शाहिद ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उनके पूरे परिवार के लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। आसपास के लोग और दूर-दराज के परिचित भी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी आगाह किया कि ड्रीम 11 एक जोखिम भरा गेम है, जिसे सावधानीपूर्वक खेलना चाहिए।
उन्होंने बताया कि उन्होंने सारा खानम नाम की आईडी से चार टीमें बनाई थीं और सभी टीमों को जीत मिली। उनकी पहली टीम ने करोड़ों रुपये, दूसरी टीम ने 8,500 रुपये, तीसरी टीम ने 5,000 रुपये और चौथी टीम ने 3,500 रुपये जीते। 1358 प्वाइंट के साथ पहला स्थान हासिल कर शाहिद ने 3 करोड़ रुपये अपने नाम किए।