1st Bihar Published by: KHUSHBOO GUPTA Updated Wed, 02 Apr 2025 07:54:15 AM IST
दिल्ली हाट के बिहार उत्सव में मुजफ्फरपुर की लीची जूस बनी लोगों की पहली पसंद - फ़ोटो google
Dilli Haat: मुजफ्फरपुर के लीची की मिठास दिल्ली के लोगों को बेहद पसंद आयी। दिल्ली हाट में लगे बिहार उत्सव में लोगों को लीची जूस बेहद पसंद आई। बिहार की समृद्ध कलाओं की खरीदारी के बाद मुजफ्फरपुर के लीची जूस को पीने के लिए काफी भीड़ उमड़ी। यह जूस, उत्सव में घूमने के बाद थक जाने पर लोगों को तरोताजा करने के लिए काफी थी।
दिल्ली हाट में लगा बिहार उत्सव बीते 31 मार्च को संपन्न हो गया। इस हाट में 50 रुपये प्रति ग्लास लीची जूस की जमकर बिक्री हुई। लोगों ने काउंटर पर लीची जूस का आनंद उठाया ही इसके साथ ही पैक बोतल में भी लोग खरीद कर जूस को घर ले गए। मॉनिटरिंग टीम के एक अधिकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के लीची जूस काउंटर पर खूब भीड़ रही।
बिहार उत्सव में घूमने वाले लोग जूस की तारीफ करने के साथ लीची के प्रोडक्शन और अन्य प्रोडक्ट के बारे में भी जानकारी ली। खास कर दिल्ली में उत्तर बिहार और मुजफ्फरपुर के रहने वाले लोग खोज कर काउंटर पर पहुंचे थे। आपको बता दें कि दिल्ली हाट के बिहार उत्सव में बिहार के पारंपरिक हस्तशिल्प और व्यंजनों का विशेष आयोजन किया गया। विभिन्न स्टॉलों पर पटना की पटवाइया, भागलपुरी सिल्क, और मधुबनी पेंटिंग्स ने सभी का ध्यान खींचा। वहीं, लिट्टी-चोखा, सत्तू और मखाना जैसे बिहार के पारंपरिक व्यंजन भी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय रहे। दिल्ली हाट, आइएनए में बिहार दिवस 2025 का भव्य शुभारंभ हाल में हुआ। दिल्ली हाट में लगा बिहार उत्सव 31 मार्च तक चला।