जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय Bihar news: बिहार विधान परिषद में नौकरी करने का सुनहरा मौका, निकली इतने पदों पर भर्ती; जानिए कैसे करें आवेदन School Fees : स्कूलों में डिजिटल ट्रांसपेरेंसी का बड़ा कदम, अब UPI से होगी फीस पेमेंट; खत्म होंगी लंबी लाइनें Success Story: IFS ऑफिसर गीतिका की अनसुनी दास्तां, खुद को सोशल मीडिया से दूर कर कैसे किया कमाल? आप भी जानिए अनोखी ट्रिक
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 12 Oct 2025 02:51:31 PM IST
- फ़ोटो
Digital Transparency : केंद्र सरकार ने स्कूलों में डिजिटल ट्रांसपेरेंसी (Digital Transparency) को बढ़ावा देने के लिए एक अहम कदम उठाया है। शिक्षा मंत्रालय ने देशभर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्कूलों को पत्र जारी कर फीस भुगतान के लिए डिजिटल पेमेंट मोड खासतौर पर यूपीआई (UPI) को अपनाने का आग्रह किया है। यह आदेश NCERT, CBSE, KVS और NVS जैसे राष्ट्रीय शिक्षा संस्थानों पर भी लागू होगा। मंत्रालय का कहना है कि इस पहल से न केवल फीस भुगतान की प्रक्रिया पारदर्शी और सुविधाजनक बनेगी, बल्कि स्कूल प्रशासन को भी टेक्नोलॉजी के साथ कदम से कदम मिलाने में मदद मिलेगी।
अब तक ज्यादातर स्कूलों में फीस कैश में जमा करनी पड़ती थी। ऐसे में अभिभावकों को स्कूल जाकर लंबी लाइनों में खड़ा रहना पड़ता था। खासकर नए एडमिशन या परीक्षा के समय फीस काउंटरों पर भारी भीड़ देखी जाती थी, जिससे समय की बर्बादी होती थी। कई बार कैश न होने या रिसीट में गलती होने पर और भी दिक्कतें सामने आती थीं। लेकिन अब डिजिटल पेमेंट सिस्टम के जरिए ये समस्या खत्म हो जाएगी। अभिभावक घर बैठे ही एक क्लिक में फीस जमा कर सकेंगे और ट्रांजेक्शन का पूरा रिकॉर्ड भी सुरक्षित रहेगा।
डिजिटल पेमेंट से स्कूलों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बढ़ेगी। कैश हैंडलिंग की जरूरत खत्म हो जाएगी, जिससे गड़बड़ियों की संभावना भी घटेगी। फीस से जुड़ी हर डिटेल ऑनलाइन रिकॉर्ड में सुरक्षित रहेगी। वहीं अभिभावक बिना किसी झंझट के कभी भी, कहीं से भी पेमेंट कर सकेंगे। इसके अलावा, इससे स्कूलों में कर्मचारियों का बोझ भी कम होगा और अकाउंटिंग प्रक्रिया अधिक ऑटोमैटेड और साफ-सुथरी हो जाएगी।
यह कदम डिजिटल इंडिया मिशन (Digital India Mission) को और मजबूत बनाएगा। UPI जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म को अपनाने से न केवल स्कूल प्रशासन आधुनिक बनेगा बल्कि पेरेंट्स भी डिजिटल लिटरेसी (Digital Literacy) की दिशा में आगे बढ़ेंगे। शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि 2047 तक विकसित भारत (Viksit Bharat) के लक्ष्य को पाने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल बदलाव जरूरी है।
स्मार्ट क्लासरूम, ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल और डिजिटल फीस सिस्टम जैसे इनिशिएटिव्स से देश के स्कूलों को भविष्य के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। अब फीस भरने के लिए स्कूल के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि कुछ सेकंड में मोबाइल से पेमेंट कर पेरेंट्स अपना समय बचा सकेंगे।
सरकार का यह कदम न केवल टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को बढ़ावा देगा बल्कि कैशलैस इकोनॉमी (Cashless Economy) को भी सशक्त बनाएगा। इससे शिक्षा क्षेत्र में पारदर्शिता, सुविधा और डिजिटल दक्षता का नया अध्याय शुरू होगा — जो आने वाले समय में भारत के स्कूल सिस्टम की तस्वीर बदल सकता है।