1st Bihar Published by: KHUSHBOO GUPTA Updated Tue, 28 Jan 2025 11:10:57 AM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर - फ़ोटो google
Thane News: खबर महाराष्ट्र के ठाणे से है, जहां एक इमारत की पहली मंजिल पर एक अपार्टमेंट से गिरने के बाद दो साल के मासूम की मौत हो गई। घटना बदलापुर इलाके की है। बताया जा रहा है कि बच्चा बिल्डिंग की पहली मंजिल पर खेल रहा था। जहां से वो गलती से फिसल कर जमीन पर गिर गया।
2 साल के मासूम को गिरता देखकर बिल्डिंग में रहने वाले भावेश एकनाथ म्हात्रे ने अपनी जान की परवाह किए बिना दौड़कर बच्चे को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन बच्चा पूरी तरह से उनके हाथ में नहीं आ पाया, वह हाथों से फिसलकर उनके पैरों पर गिर गया, जिससे तब बच्चे की जान बच गई।
हादसे के बाद परिवार के लोग फौरन उसे डोंबिवली के एक अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार में मातम फैल गया है। वहीं पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है।