NEET Exam: भारत में मेडिकल एजुकेशन में बड़ा बदलाव, NEET नहीं...अब यह परीक्षा बदलेगी डॉक्टर बनने की पूरी प्रक्रिया; जानें डिटेल Anant Singh : अनंत सिंह को कोर्ट में पेश करने के लिए रवाना हुई बिहार पुलिस, दो अन्य आरोपी के साथ CJM के सामने होगी पेशी Anant Singh: अनंत सिंह के गिरफ्तार होते ही चर्चा में आए दोनों जुड़वा बेटे, जानिए कहां तक की है पढ़ाई और चुनाव लड़ने को लेकर क्या है विचार? Bihar Politics: बेगूसराय में राहुल गांधी, कन्हैया कुमार और मुकेश सहनी ने पोखर में लगाई छलांग, मछुआरों के साथ पकड़ने लगे मछलियां Bihar Politics: बेगूसराय में राहुल गांधी, कन्हैया कुमार और मुकेश सहनी ने पोखर में लगाई छलांग, मछुआरों के साथ पकड़ने लगे मछलियां Bihar Elections :"तेजस्वी को बीस महीना दीजिए, अनंत सिंह के अरेस्ट होने के बाद मोकामा में कहा - अपराधी सबसे पहले जेल जाएगा, उसके बाद कोई काम होगा, सूरजभान सिंह खूंटा गाड़ कर खड़े हैं।" Bihar Politcis: अनंत सिंह के अरेस्ट होने के बाद सूरजभान की पत्नी का आया पहला रिएक्शन, जानिए बाहुबली के अरेस्ट होने पर क्या कहा? Dularchand Yadav : अनंत सिंह के गिरफ्तार होने के बाद दुलारचंद यादव के शव का पोस्टमार्टम करने वाले कर्मचारी का बड़ा खुलासा, कहा – आज तक ऐसा शव नहीं देखा; पढ़िए हत्या का खौफनाक सच Bihar Election : दिल्ली में बैठकर गणित -भाग करने वाले यहां आकर देखें हवा का रुख क्या है', PM मोदी ने तेजस्वी और राहुल पर कसा बड़ा तंज Anant Singh Caste Kya Hai: अचानाक क्यों चर्चा में आया अनंत सिंह का कास्ट,गूगल पर टॉप ट्रेंडिंग में पूछा जा रहा यह सवाल; आप भी जान लें जवाब
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 07 May 2025 05:34:22 PM IST
पाकिस्तान में मातम - फ़ोटो google
Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने 26 निर्दोष सैलानियों की एके-47 से गोली मारकर हत्या कर दी थी। आतंकियों के इस कायराना हरकत का जवाब भारतीय सेना ने देर रात दिया। एयर स्ट्राइक का नाम ऑपरेशन सिंदूर दिया गया। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना के जवानों ने पहलगाम हमले का बदला ले लिया। पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया गया और इन ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया। इस हमले में 90 से अधिक आतंकवादी मारे गये।
भारतीय सेना के इस एक्शन की देशभर में प्रशंसा हो रही है। लेकिन पाकिस्तान में मातम का पसरा हुआ है। पाकिस्तान की एक महिला एंकर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो भारत की इस कार्रवाई पर रोती दिख रही है। एक ओर जहां भारतीय सेना की महिला अफसर सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे भारत की महिला शक्ति के रूप में देखा जा रहा है। वही पाकिस्तान की एक महिला टीवी एंकर का रोने का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान हैं. लोग कह रहे हैं कि ये ड्रामा कर रही है। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि इस मोहतरमा को न्यूज चैनेल छोड़कर पाकिस्तानी सीरियल में काम करना चाहिए।
वायरल वीडियो में पाकिस्तानी एंकर बोल रही है कि 'आपके मासूम जो शहीद हो रहे हैं, उनसे अल्लाह की मुलाकात होगी..दुनिया में उन पर क्या बीती..इस पर भी बात होगी। खुद अपने मासूमों को टाकीम कीजिएगा कि वह अल्लाह से हमारी शिकायत ना करें। बल्कि अल्लाह से दरखास्त करें कि वह हमारे जैसे कमजोर ईमान वाले को ताकत अदा करें, क्योंकि हम भूले हुए हैं लेकिन मकसद एक है।
पाकिस्तानी एंकर का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर 7 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। इस वीडियो पर लगातार यूजर्स का कमेंट्स आ रहा है। एक्स अकाउंट @Incognito_qfs नाम से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है। लेकिन यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लगातार लोग इस वायरल वीडियो पर कमेट्स कर रहे हैं। सुरेश मौर्या लिखते हैं कि ये बोलती थी इंडिया वालो हमारे पास एटम बम है, अब यह बताओं कहा घुसा एटम बम.. विवेक शुक्ला कह रहे हैं कि यह टीवी एंकर फुल ड्रामा कर रही है। मिस्टर राधे लिखते हैं कि मेकअप में आटा लगा लिया है। प्रियंका लिखती है कि यह तो मॉक ड्रील था पाकिस्तान में..
इस वायरल वीडियो की पड़ताल से पता चला कि इस एंकर का नाम है फरवा वहीद । ये वीडियो ताजा नहीं है बल्कि उस वक्त का जब गाजा पर इसराइल ने हमला किया था। यह वीडियो करीब दो साल पुराना है। वीडियो में सियासत टीवी का बैकग्राउंड देखा जा सकता है । जांच में सामने आया कि यह वीडियो 15 अप्रैल 2025 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था, जबकि 7 नवबंर 2023 को फरवा वहीद नामक एंकर ने इसे अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया था। इस वीडियो को अपलोड करते हुए फरवा वहीद ने लिखा कि गाज़ा में हो रही हिंसा से दुखी होकर वो अपने आँसू रोक नहीं सकीं थी। रोने का वीडियो अब वायरल होने के बाद फरवा वहीद ने अपने फेसबुक अकाउंट से इस बात की जानकारी दी कि यह वीडियो काफी पुराना है जो अब ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर देखा जा रहा है और इसे लेकर लोग कमेंट्स भी कर रहे हैं। यह वीडियो ताजा नहीं है यह दो साल पुराना वीडियो है।