ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में 24 पाकिस्तानी महिलाओं की लिस्ट जारी, तीन ने ली भारतीय नागरिकता 40 साल दरगाह की सेवा के बाद श्यामलाल की घर वापसी, पहलगाम आतंकी हमले से हुआ हृदय परिवर्तन Bihar News: सदर अस्पताल में मिला 25 वर्षीय युवक का शव, प्रेमिका के परिवार वालों पर हत्या का आरोप आतंकवादी हमले के खिलाफ पटना में महागठबंधन का कैंडल मार्च, तेजस्वी यादव-मुकेश सहनी सहित कई नेता रहे मौजूद Road Accident: भारतीय सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, पिता के निधन के बाद छुट्टी पर आए थे घर गोपालगंज में 4 दिन से लापता युवती की लाश बगीचे से बरामद, हत्या के विरोध में परिजनों ने किया सड़क जाम हंगामा CSKvsSRH: 10वें स्थान को लेकर CSK और SRH में रोचक जंग के बीच चेन्नई को मिले भविष्य के 2 सुपरस्टार BIHAR NEWS: विनोद सिंह गुंजियाल बने बिहार के नये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, 2007 बैच के हैं IAS अधिकारी महागठबंधन में महाघमासान होना तय! RJD से दबने को तैयार नहीं कांग्रेस, को-ओर्डिनेशन कमेटी में दिखा दिया अपना जोर Pahalgam Terror Attack: रूस की अपने नागरिकों को सलाह, “पाकिस्तान की यात्रा न करें”, भारत-पाक के बीच तनाव से पूरी दुनिया अलर्ट

बिहार के 3 मजदूरों की बेंगलुरू में हत्या, होली की पार्टी के दौरान जमकर मारपीट

ग्रामीण एसपी CK. बाबू ने घटना के संबंध में बताया कि आरोपित की बहन और जिस युवक की मौत हुई उसकी मोबाइल पर बहस हो रही थी। इसी बात को लेकर मारपीट होने लगी। होली पार्टी कर रहे लोग एक-दूसरे पर बोतल, रॉड, डंडे से हमला करने लगे। इस दौरान 3 की मौत हो गयी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 16 Mar 2025 04:25:32 PM IST

3 BIHARI HATYA

तीन बिहारियों की हत्या - फ़ोटो GOOGLE

BENGALURU MURDER: खुशियों का पर्व होली अचानक गम में तब्दिल हो गया। होली की पार्टी करने के दौरान बिहार के तीन मजदूरों की मौत कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हो गयी। होली की पार्टी के दौरान मारपीट में बिहार के तीन मजदूरों की जान चली गयी जो एक ही गांव के रहने वाले थे। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी। 


घटना शनिवार की है जब सब लोग रंगों का त्योहार होली मना रहे थे। वही बेंगलुरू में सात लोगों ने होली की पार्टी रखी थी। जहां सभी इंज्वाय कर रहे थे कि तभी अचानक किसी बात को लेकर बहस हो गयी। इस दौरान बात इतनी बढ़ गयी कि मारपीट होने लगी। होली की मौज-मस्ती के दौरान हुए हिंसक झड़प में तीन मजदूरों की मौत हो गयी जो बिहार के एक ही गांव के रहने वाले हैं। इस घटना के बाद अन्य मजदूर फरार हो गये। 


घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मजदूरों की लाश को कब्जे में किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतकों की पहचान 22 वर्षीय अंशु, 23 वर्षीय राधे श्याम और कंसार के रूप में हुई है। इस घटना में मृतक राधे श्याम का भाई बिरादर घायल हो गया है। उसका इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है। पुलिस की माने तो ये लोग मिलकर होली की पार्टी कर रहे थे। सोनू और उसके दोस्त ने लोहे और डंडे से इस घटना को अंजाम दिया और मौके से दोनों फरार हो गया। 


जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। ग्रामीण एसपी CK. बाबू ने घटना के संबंध में बताया कि आरोपित की बहन और जिस युवक की मौत हुई उसकी मोबाइल पर बहस हो रही थी। इसी बात को लेकर मारपीट होने लगी। होली पार्टी कर रहे लोग एक-दूसरे पर बोतल और लोहे के रॉड से हमला करने लगे। इस दौरान तीन की मौत हो गयी। जबकि एक घायल हो गया। वही दो मौके से फरार हो गया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।