ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बेटे की मौत की खबर नहीं सुन पाई मां, सदमे से तोड़ दी दम Bihar assembly election 2025 : वोटिंग को लेकर बवाल, दबंग समर्थकों ने घर पर चढ़कर की मारपीट, एक घायल; मुख्य आरोपी गिरफ्तार Bihar election counting : मुजफ्फरपुर स्ट्रांग रूम विवाद: राजद के आरोपों पर मचा सियासी बवाल, प्रशासन ने बताया झूठ Patna Crime News: जुआ खेलने को लेकर युवकों में विवाद, आधी रात खूब हुआ ठांय-ठांय, दो गिरफ्तार Bihar Election 2025 : छोटे दलों का बड़ा इम्तिहान: NDA के लिए चिराग की रोशनी, तो तेजस्वी को चाहिए हाथ का मजबूत साथ; इसी से तय होगा सत्ता की कुर्सी Bihar News: बिहार में यहाँ पुलिस टीम पर हमला, 4 कर्मी घायल.. Patna Traffic Plan: मतगणना के दिन पटना में बंद रहेंगे यह रुट, सुरक्षा व्यवस्था भी टाइट; जाने लें वैकल्पिक मार्ग Bihar Election 2025 : मतगणना से पहले तेजस्वी का मिशन काउंटिंग, आरजेडी प्रत्याशियों को दिए सख्त निर्देश; जानिए क्या है प्लान Bihar News: बिहार से यहां के लिए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, भीड़ से यात्रियों को मिलेगी राहत Road Accident: शादी से लौट रहे टेंपो और ट्रक की टक्कर, मौके पर महिला की मौत; 8 घायल

Patna Traffic Plan: मतगणना के दिन पटना में बंद रहेंगे यह रुट, सुरक्षा व्यवस्था भी टाइट; जाने लें वैकल्पिक मार्ग

Patna Traffic Plan: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की मतगणना शुक्रवार को पटना के बोरिंग रोड स्थित एएन कॉलेज में होगी। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी, जिसमें 14 विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती शामिल है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 13 Nov 2025 09:41:15 AM IST

Patna Traffic Plan

- फ़ोटो GOOGLE

Patna Traffic Plan: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की मतगणना शुक्रवार को पटना के बोरिंग रोड स्थित एएन कॉलेज में होगी। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी, जिसमें 14 विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती शामिल है। जिला प्रशासन ने मतगणना को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरे इलाके में ट्रैफिक प्लान में बड़े बदलाव किए हैं।


मतगणना के दौरान सामान्य वाहनों को बोरिंग रोड और उसके आसपास के इलाकों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, हालांकि एंबुलेंस, शव वाहन और मतगणना से जुड़े वाहन इससे छूट प्राप्त होंगे। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मतगणना के दिन बोरिंग रोड, पानी टंकी और राजापुर पुल क्षेत्र से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। एएन कॉलेज परिसर और आसपास का क्षेत्र गुरुवार शाम से सुरक्षा घेरे में है। कॉलेज के चारों ओर पुलिस बल, होमगार्ड और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। परिसर में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की सख्ती से जांच की जा रही है।


मतगणना अभिकर्ताओं (काउंटिंग एजेंट्स) और उम्मीदवारों के वाहनों के लिए अलग-अलग मार्ग और पार्किंग व्यवस्था की गई है। काउंटिंग एजेंटों के वाहनों को बेली रोड से हड़ताली चौक होते हुए अटल पथ तक आने की अनुमति दी गई है। वहां से एजेंटों को पैदल कॉलेज परिसर जाना होगा। उम्मीदवारों के वाहन तपस्या मोड़ तक जा सकेंगे, और वहां से वे पैदल ही एएन कॉलेज पहुंचेंगे।


पाटलिपुत्र और कुर्जी से आने वाले उम्मीदवार या प्रतिनिधियों को वाहन पानी टंकी मोड़ तक ही लाने की अनुमति है, और उनके वाहन अटल पथ की एक लेन में पार्क किए जाएंगे। इस व्यवस्था से अन्य मार्गों पर ट्रैफिक दबाव कम किया जा सकेगा।


मतगणना के दिन बोरिंग रोड पर राजापुर पुल से हड़ताली मोड़ तक किसी भी व्यावसायिक वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। बोरिंग रोड चौराहे से एएन कॉलेज तक और पानी टंकी मोड़ से कॉलेज की ओर जाने वाला रास्ता भी आम वाहनों के लिए बंद रहेगा। यह बंदी सुबह पांच बजे से प्रभावी होगी और मतगणना पूरी होने के बाद हटाई जाएगी। प्रशासन ने वैकल्पिक मार्गों के रूप में सहदेव महतो मार्ग, मोहिनी मोड़, तपस्या मोड़ और अटल पथ चिन्हित किए हैं। इन मार्गों पर भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था या जाम न हो।


पत्रकारों और मीडिया संस्थानों के ओबी वैन की पार्किंग एएन कॉलेज के बाहर सड़क किनारे तय की गई है। मीडिया कर्मियों को भी पैदल कॉलेज परिसर में प्रवेश करना होगा। मतगणना केंद्र के अंदर कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं होगी, लेकिन बाहर से लाइव कवरेज और रिपोर्टिंग की जा सकेगी। पटना ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे मतगणना के दिन समय पर घर से निकलें और वैकल्पिक मार्ग अपनाएं। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह सख्ती केवल मतगणना के दिन के लिए लागू है और जैसे ही स्थिति सामान्य होगी, ट्रैफिक व्यवस्था को सामान्य कर दिया जाएगा।