Bihar News: नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रहा NDA, JDU महासचिव ने कर दिया बड़ा दावा

जद(यू) के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा ने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर विकास और सुशासन पर विश्वास जताते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को प्रचंड बहुमत दिया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 12 Nov 2025 05:42:06 PM IST

नीतीश कुमार, एनडीए बिहार, जदयू, रंजीत कुमार झा, बिहार चुनाव 2025, सुशासन, सात निश्चय, मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना, बिहार विकास, NDA सरकार

- फ़ोटो Google

Bihar News: जनता दल (यू) के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा ने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर विकास, सुशासन और स्थिर नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए एनडीए को आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कुशल, दूरदर्शी और पारदर्शी नेतृत्व में पिछले दो दशकों में बिहार ने आर्थिक, सामाजिक और अवसंरचनात्मक प्रगति की वह मिसाल कायम की है, जिसकी तुलना आज देश के किसी भी विकसित राज्य से की जा सकती है।

जेडीयू महासचिव रंजीत झा ने कहा कि वर्ष 2005 में जिस बिहार की पहचान पिछड़ेपन, पलायन और बदहाल सड़कों से होती थी, वहीं आज 1 लाख 17 हजार किलोमीटर से अधिक ग्रामीण सड़कों का जाल बिछ चुका है। हर गांव तक बिजली, हर घर तक नल का जल और हर जिले तक बेहतर सड़क संपर्क — नीतीश सरकार की जनप्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के “सात निश्चय” और “मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना” जैसी ऐतिहासिक पहल ने न केवल रोजगार और आजीविका के अवसर बढ़ाए, बल्कि महिला सशक्तिकरण और युवाओं के लिए नए मार्ग भी खोले हैं।

उन्होंने कहा कि आज बिहार की वृद्धि दर लगातार राष्ट्रीय औसत से ऊपर है, प्रति व्यक्ति आय में तीन गुना वृद्धि दर्ज हुई है और शिक्षा, स्वास्थ्य तथा आधारभूत ढांचे में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। यह सब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही उस समावेशी विकास यात्रा का हिस्सा है, जिसमें गांव, गरीब, दलित, पिछड़े और अति-पिछड़े वर्ग को समाज की मुख्यधारा में जोड़ा गया है।

रंजीत कुमार झा ने कहा कि जनता का यह विश्वास इस बात का प्रमाण है कि बिहार अब “संकल्प से सिद्धि” की ओर अग्रसर है और आगामी कार्यकाल में नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग सरकार एक आत्मनिर्भर, सुशासित और समृद्ध बिहार के निर्माण को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगी।