Bihar Crime News: वीडियो कॉल पर प्रेमिका ने किया शादी से इनकार, प्यार में पागल आशिक ने खुद को मारी गोली Bihar election : चुनावी महापर्व के बाद का राजदरबार, तामझाम थमा तो शुरू हुआ कुर्सी-टेबल और हलवाई का हिसाब; अफसर साहब भी हो जा रहे परेशान Bihar Crime News: फ्री फायर गेम खेलने के लिए रिचार्ज नहीं हुआ, तो किशोर ने उठाया खौफनाक कदम, इलाके में मची सनसनी Bihar crime news : नकाबपोश अपराधियों ने घर में घुसकर मां-बेटी पर किया हमला, मां की मौत; जांच में जुटी पुलिस Road Accident: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराया, तीन लोगों की मौके पर मौत; दो घायल Begusarai drug smuggling : बेगूसराय में लाखों का गांजा के साथ महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने बस स्टैंड से दबोचा Cyber Fraud: बिहार में सिम बॉक्स से साइबर ठगी, अब CBI ऐसे करेगी जांच Bihar Home Ministry : NDA में गृह विभाग पर कोई विवाद नहीं, बोले BJP सांसद - सम्राट चौधरी आए तो अपराधियों की खैर नहीं... Bihar News: बिहार के इस जिले से भी अब उड़ेंगे विमान, सरकार तत्परता से काम में जुटी Bihar Politics : “पहले सब लोग माई किरीया खाइए…", नेताजी का चमत्कार और कोर कमेटी का कमाल,खास को मंत्री बनाने के जानिए कैसे सेट हुआ फार्मूला
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 23 Nov 2025 12:02:38 PM IST
- फ़ोटो
Bihar crime news : नवादा से एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर मोहल्ले में नकाबपोश अपराधियों ने घर में घुसकर मां-बेटी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में मां की मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज पटना में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति नाज़ुक बताई जा रही है।
कैसे हुई वारदात?
स्थानीय लोगों और परिजनों के मुताबिक, शनिवार की देर शाम लगभग चार की संख्या में रहे नकाबपोश अपराधी अचानक एक घर में घुस गए। उस समय घर में वृद्ध महिला सावित्री देवी, उनकी बेटी प्राजंलि कुमारी, बहू और एक छोटा बच्चा मौजूद थे। अपराधियों ने बिना कुछ कहे सीधे मां-बेटी पर तेज धारदार हथियार से हमला करना शुरू कर दिया। हमला इतनी तेजी से हुआ कि घर के अन्य सदस्य कुछ समझ पाते, इससे पहले ही अपराधी मौके से फरार हो गए।
हमले में 65 वर्षीय सावित्री देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। बेटी प्राजंलि भी बुरी तरह जख्मी हो गई। दोनों को तत्काल इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें पटना रेफर किया गया। इलाज के दौरान देर रात मां सावित्री देवी की मौत हो गई, जबकि बेटी अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।
परिजनों का गुस्सा, सड़क जाम
वारदात की खबर फैलते ही इलाके में आक्रोश फैल गया। मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने प्रजातंत्र चौक के पास शव को रखकर सड़क जाम कर दिया। उनकी मांग थी कि पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करे और परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। जाम के कारण पूरे क्षेत्र में आवागमन बाधित हो गया और भारी संख्या में लोग जमा हो गए।
सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ हुलास कुमार और नगर थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम खुलवाया और पुलिस की ओर से निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने शुरू की जांच – कई बिंदुओं पर काम
एसडीपीओ हुलास कुमार ने बताया कि वारदात में चार नकाबपोश अपराधियों के शामिल होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने मां-बेटी पर चाकू और धारदार हथियार से हमला किया है। फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस टीम कई एंगल से जांच कर रही है, जिसमें आपसी रंजिश, चोरी का प्रयास, और निजी दुश्मनी जैसे बिंदु शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इलाके में सीसीटीवी की जांच की जा रही है और तकनीकी सर्विलांस के माध्यम से अपराधियों की पहचान में पुलिस जुटी हुई है। जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा भी किया गया है।
स्थानीय लोगों में दहशत
राजेंद्र नगर इलाके में अचानक हुए इस हमले ने आम लोगों में भय का माहौल बना दिया है। घर में घुसकर की गई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग कह रहे हैं कि यदि अपराधी खुलेआम इस तरह घर में हमला कर सकते हैं, तो आम लोग कितने सुरक्षित हैं?
परिवार में मातम, बेटी की हालत गंभीर
परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां की मौत और बेटी की गंभीर हालत से पूरा परिवार सदमे में है। बहू और बच्चा घटना के समय मौजूद थे, जिससे परिवार का मानसिक तनाव और बढ़ गया है। पड़ोसियों के मुताबिक सावित्री देवी शांत स्वभाव की महिला थीं और परिवार किसी विवाद में नहीं था। इसलिए इस हमले का कारण और भी रहस्यमय हो गया है।
क्या है आगे की कार्रवाई?
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर रिपोर्ट मंगाई है और आसपास के संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। तकनीकी टीम मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी के जरिए अपराधियों के रूट की जांच कर रही है। एसडीपीओ का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच जारी है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।