Bihar Election Result 2025: मोकामा में दो बाहुबलियों में मुकाबला, शुरुआती रुझान में अनंत सिंह आगे बिहार विधानसभा चुनाव 2025: शुरुआती रुझानों में एनडीए की बढ़त, कई वीवीआईपी सीटों पर कड़ा मुकाबला Bihar Election Results 2025: कौन जीत रहा है और कौन हार रहा? पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद EVM से मतगणना जारी, रुझान आएंगे सामने Bihar Election Counting 2025: कड़ी सुरक्षा और पारदर्शी प्रक्रिया के बीच आज तय होगी नई सरकार, सीएम नीतीश के आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा, BMP-1 गोरखा बटालियन की तैनाती Patna Traffic: पटना में मतगणना के कारण कई प्रमुख रास्ते बंद, आज घर से निकलने से पहले जान लें रूट Bihar Election Result : बिहार का निर्णायक दिन, पोस्टल बैलट से शुरू होगी मतगणना; पहला रुझान कुछ ही देर में Bihar Election Results 2025: शुरुआती रुझान बताएंगे किसकी बनेगी सरकार, ये छह सीटें संकेत देंगी नीतीश या तेजस्वी सरकार? Bihar result 2025 : 28 मंत्रियों और 14 पूर्व सांसदों की प्रतिष्ठा दांव पर, आज तय होगी जीत-हार Bihar Election Result 2025: 8 बजे खुलेंगे EVM के राज, यहां से आएगा सबसे पहला रिजल्ट Bihar Election 2025 : : बाहुबलियों वाली 15 सीटों पर कड़ा मुकाबला, आज किसका होगा परचम; जेल में बंद हैं अनंत और रीतलाल
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 14 Nov 2025 07:15:09 AM IST
बिहार चुनाव रिजल्ट 2025 - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Election Result 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं और अब बारी है वोटों की गिनती की। शुक्रवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। इसके लिए चुनाव आयोग ने राज्य के 38 जिलों में स्थित कुल 46 मतगणना केंद्रों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था। इस बार चुनावों में 67.13% का ऐतिहासिक मतदान दर्ज किया गया, जिसने पूरे राज्य के राजनीतिक माहौल को नई दिशा दी है।
अधिकांश एग्जिट पोल में NDA सरकार की वापसी की संभावना जताई गई है, जबकि कुछ एग्जिट पोल महागठबंधन की सरकार बनने का दावा करते हैं। सुबह 8 बजे से गिनती शुरू होगी और शुरुआती रुझान 9 बजे के बाद आने लगेंगे। दोनों ही गठबंधन अपने-अपने पक्ष में नतीजे आने के दावे कर रहे हैं। रिकॉर्डतोड़ मतदान के चलते जहां महागठबंधन को बदलाव की उम्मीद नजर आ रही है, वहीं NDA अपनी सरकार की वापसी को लेकर आत्मविश्वास से भरा हुआ है।
शिवहर—सबसे पहले आने वाला नतीजा?
बिहार की शिवहर विधानसभा सीट मिथिलांचल क्षेत्र में आती है और राज्य की सबसे छोटी विधानसभा सीटों में से एक है। यहां इस बार मुख्य मुकाबला महागठबंधन और NDA के बीच बताया जा रहा है। छोटे आकार और कम राउंड के कारण शिवहर का नतीजा सबसे पहले आने की संभावना है। मतगणना केंद्र पर सुबह से ही गतिविधियां तेज हैं। मतगणना कर्मी और अधिकारी केंद्र पर पहुंच चुके हैं। सभी लोग सुरक्षा जांच और आवश्यक प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। परिसर में CCTV कैमरे लगाए गए हैं और पूरी प्रक्रिया कड़ी निगरानी में हो रही है।
शिवहर में मुख्य उम्मीदवार
NDA (JDU) – श्वेता गुप्ता
महागठबंधन (RJD) – नवनीत कुमार
जन सुराज पार्टी – नीरज सिंह
बसपा – मोहम्मद सरफुद्दीन
यह मुकाबला बेहद दिलचस्प माना जा रहा है और शुरुआती रुझान से उम्मीदवारों के बीच का अंतर स्पष्ट होता जाएगा।