BPSC 71st Final Answer Key OUT: BPSC 71वीं की फाइनल आंसर-की जारी, जानिए कैसे चेक करें अपना रिजल्ट? Bihar Election 2025: नॉमिनेशन रद्द होने के खिलाफ पटना हाई कोर्ट पहुंचे आरजेडी और राष्ट्रीय लोजपा के प्रत्याशी, HC से की यह मांग Bihar Election 2025: नॉमिनेशन रद्द होने के खिलाफ पटना हाई कोर्ट पहुंचे आरजेडी और राष्ट्रीय लोजपा के प्रत्याशी, HC से की यह मांग Mokama Murder : दुलारचंद के परिजनों ने सरकार को दिया अल्टीमेटम,कहा - हम 48 घंटे का अल्टीमेटम दिए हैं, इसके बाद बिहार .... Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज, चुनाव आयोग ने मतदान केंद्र की मांगी रिपोर्ट Devuthani Ekadashi 2025: कल है देवउठनी एकादशी, कैसे करें भगवान विष्णु और माता तुलसी का पूजन? जानें मुहूर्त 64 वर्ष की उम्र में 28 आपराधिक मामले और करोड़ों की गाड़ियों का शौक; जानिए दुलारचंद हत्याकांड मामले में चर्चा में आए अनंत सिंह का क्या रहा है इतिहास; क्या रहा लगातार जीत का समीकरण Bihar Election 2025: ‘माफिया को बुलडोजर से कचूमर निकाल जहन्नुम भेज दिया’ बिहार के चुनावी जनसभा में गरजे सीएम योगी Bihar Election 2025: ‘माफिया को बुलडोजर से कचूमर निकाल जहन्नुम भेज दिया’ बिहार के चुनावी जनसभा में गरजे सीएम योगी Bank Holidays: RBI ने जारी किया नवंबर महीने की छुट्टियों का शेड्यूल, जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 31 Oct 2025 09:12:17 AM IST
 
                    
                    
                    बिहार चुनाव 2025 - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव नजदिक है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों में अलग ही जोश देखने को मिल रहा और जनता का दिल जीतने में लगे हुए है। इस बीच, चुनाव को मद्देनजर राजद (RJD) ने अपनी चुनावी रणनीति में एक नई दिशा अपनाई है। पार्टी ने कांग्रेस और भाकपा (CPI) के बीच विवाद वाली चार विधानसभा सीटों पर प्रचार से परहेज करने का निर्णय लिया है, जिसमें ये सीटें बछवाड़ा, करगहर, राजापाकर और बिहारशरीफ शामिल हैं। इन चारों सीटों पर भाकपा और कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि राजद का यह कदम स्थानीय समीकरण और गठबंधन संतुलन को बनाए रखने के लिए उठाया गया है।
जानकारी के अनुसार, करगहर और राजापाकर में 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी, जबकि बछवाड़ा में भाकपा दूसरे नंबर पर रही थी। बिहारशरीफ में 2020 में न तो कांग्रेस और न ही भाकपा ने चुनाव लड़ा था। उस चुनाव में राजद के उम्मीदवार ने लगभग 66 हजार वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे थे। इस बार राजद ने इन चार सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारे हैं।
ऐसे में अब जो संकेत मिल रहे हैं उसमें महागठबंधन में शामिल पार्टी के बीच अभी भी जो गाठ उलझी है वह सुलझते हुए नजर नहीं आ रही है। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि इन चार विधानसभा सीटों पर महागठबंधने के सीएम फेस तय किए गए तेजस्वी यादव इन चार विधानसभा सीटों पर प्रचार करेंगे या नहीं। यह अभी तक तय नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुतारबिक, राजद ने अपनी स्थानीय इकाइयों को संकेत दिया है कि जीत की संभावना का आकलन करने के बाद ही किसी उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की अपील करें। यह रणनीति बताती है कि पार्टी सटीक राजनीतिक गणना और स्थानीय समीकरणों के आधार पर चुनावी कदम उठा रही है।
वहीं, कांग्रेस और राजद के बीच दोस्ताना मुकाबला वाली पांच सीटें भी हैं – नरकटियागंज, कहलगांव, सुल्तानगंज, वैशाली और सिकंदरा। इन क्षेत्रों में पिछले चुनाव में कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही थी। इस बार राजद ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं और दोनों दलों के नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं।
गुरुवार को शेखपुरा में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा में शेखपुरा से राजद के उम्मीदवार विजय यादव भी मंच पर मौजूद रहे। हालांकि, सिकंदरा की सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार विनोद चौधरी के समर्थन में सभा आयोजित की गई, जबकि राजद के उम्मीदवार उदय नारायण चौधरी को मंच पर नहीं बुलाया गया। राहुल गांधी ने सभा में स्पष्ट रूप से विनोद चौधरी की जीत के लिए जनता से अपील की।
इस चुनाव में राजद की रणनीति जातिगत समीकरण के साथ-साथ स्थानीय गठबंधन संतुलन पर आधारित है। पार्टी यह सुनिश्चित करना चाहती है कि किसी भी सीट पर भाकपा और कांग्रेस के बीच मत विभाजन से विपक्ष की जीत की संभावना प्रभावित न हो। इसके साथ ही, यह कदम राजद की गठबंधन प्रबंधन क्षमता को भी दर्शाता है।
इस बार यह भी देखा जा रहा है कि राजद महिला और युवा मतदाताओं के मुद्दों को भी अपनी रणनीति में प्रमुखता दे रहा है। वहीं, एनडीए की ओर से भी जाति, विकास, रोजगार और महिला सशक्तिकरण को लेकर व्यापक प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इस बार बिहार के विधानसभा चुनाव में स्थानीय समीकरण, गठबंधन रणनीति, जातिगत वोट और विकास के मुद्दे सभी का मिश्रण देखने को मिलेगा, जो राज्य की सियासत को पहले से अधिक जटिल और प्रतिस्पर्धी बना रहा है।