Bihar Election 2025: ‘पहले वाले ने कोई काम नहीं किया, उसे वोट मत दीजिएगा’, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मतदाताओं से अपील

Bihar Election 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोहतास के करगहर में चुनावी सभा के दौरान एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील की और कहा — “पहले वाले ने कोई काम नहीं किया, उसे वोट मत दीजिएगा।”

1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Sun, 09 Nov 2025 05:28:56 PM IST

Bihar Election 2025

- फ़ोटो Reporter

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार का शोर आज शाम पांच बजे थम गया। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन दोनों ही गठबंधनों ने नेताओं ने अपना पूरा जोर लगा दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी रोहतास के करगहर में चुनावी सभा को संबोधित किया और लोगों से वोट की अपील की।


दरअसल, करगहर विधानसभा के इटवाडीह मे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए गठबंधन के जेडीयू प्रत्याशी वशिष्ठ सिंह के पक्ष मे चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश-मोदी की साझेदारी ने बिहार को जंगल राज से मुक्त कराया और वंशवाद की राजनीति को खत्म किया। 


नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर तीखा हमला बोलते वह कहां की 2005 से पहले बिहार में डर और भय का माहौल था। उस समय पढ़ाई, बिजली, सडक एवं अन्य व्यवस्था नहीं थी। बिहार में सभी जाति धर्म के लोगों के लिए काम किया गया है और आगे भी काम किया जाएगा। 


उन्होंने कहा कि पहले वाले ने कोई काम नहीं किया है, उसे वोट मत दीजिएगा। इस दौरान उन्होंने जदयू प्रत्याशी वशिष्ठ सिंह को मत देने की अपील की। बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने रोहतास जिला में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज नोखा तथा काराकाट में भी चुनावी सभा को संबोधित किया।