Kuchaikot Election Result : कुचायकोट से जेडीयू की बड़ी जीत: अमरेंद्र कुमार पांडे ने 23,632 मतों से हासिल की जीत Bihar Election Result 2025: नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र से आया चुनावी रिजल्ट, BJP के प्रत्याशी संजय पांडे ने दर्ज किया जीत बांकीपुर विधानसभा सीट से नितिन नवीन जीते, औपचारिक ऐलान बाकी Bihar Election Result 2025: NDA ने पूरा किया डबल सेंचुरी , 201 सीटों पर बढ़त; महागठबंधन काफी पीछे Mokama election result : मोकामा विधानसभा सीट का आया रिजल्ट, फिर लौटे ‘छोटे सरकार’, अनंत सिंह ने रचा इतिहास महागठबंधन की हार पर कांग्रेस सांसद का बड़ा आरोप, संजय यादव और कृष्णा अल्लावरू इसके लिए जिम्मेदार keshariya election result : जदयू की शालिनी मिश्रा 16 हजार वोटों से विजयी, वीआईपी के वरुण विजय को मात Bihar Election Result 2025: उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा और आरजेडी उम्मीदवार के बीच कड़ी टक्कर, जानिए.. किसका पलड़ा भारी? Bihar Election Result 2025: उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा और आरजेडी उम्मीदवार के बीच कड़ी टक्कर, जानिए.. किसका पलड़ा भारी? Bihar Election Results 2025: कांग्रेस से दोस्ती मतलब ‘ईंट बांधकर तैरना’: तेजस्वी यादव भी खा गए अखिलेश जैसा झटका
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 14 Nov 2025 12:42:57 PM IST
बिहार चुनाव रिजल्ट 2025 - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Election Results 2025: ECI यानी भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम आंकड़े बिहार में एनडीए की बड़ी जीत का संकेत दे रहे हैं। हालांकि मतगणना अभी पूरी नहीं हुई है, लेकिन शुरुआती एवं मध्य रुझानों में एनडीए 193 सीटों पर आगे चल रहा है। दूसरी ओर, महागठबंधन 47 सीटों पर सिमटता दिख रहा है। राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) और महागठबंधन के बीच है। एनडीए में जनता दल यूनाइटेड (JDU), भारतीय जनता पार्टी (BJP), लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) शामिल हैं। वहीं, महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी (VIP), वाम दल और इंडियन इंक्लूसिव पार्टी (IIP) शामिल हैं।
दो चरणों के मतदान के बाद जारी अधिकांश एग्जिट पोल ने पहले ही संकेत दे दिया था कि एनडीए सत्ता में वापसी कर सकता है। कुछ एग्जिट पोल में टक्कर दिखने की उम्मीद जताई गई थी, लेकिन रुझानों ने तस्वीर काफी स्पष्ट कर दी है। खास बात यह है कि प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी का डेब्यू बेहद कमजोर रहा है, जबकि सीमांचल में एआईएमआईएम भी अपने पुराने प्रदर्शन के आसपास नहीं दिख रही है। हालांकि, अंतिम परिणाम अभी आने बाकी हैं।
रुझानों में मिल रही करारी हार के बीच कांग्रेस ने बयान जारी कर SIR (Systematic Irregularity Reports) और निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि “बिहार चुनाव 2025 में प्रशासनिक गड़बड़ियों, अवैध अवरोधों और बूथ प्रबंधन की कमियों” ने महागठबंधन को नुकसान पहुंचाया। कांग्रेस प्रवक्ताओं ने आरोप लगाया कि कई क्षेत्रों में मतदाताओं को लंबी लाइनों में रोका गया, कई बूथों पर EVM में तकनीकी खराबी हुई और शिकायतों के बाद भी त्वरित कार्रवाई नहीं की गई।
कांग्रेस ने दावा किया कि EC (Election Commission) ने कई महत्वपूर्ण शिकायतों पर समय रहते संज्ञान नहीं लिया, जिससे मतदान प्रभावित हुआ। पार्टी का कहना है कि कई जिलों में असमान मतदान प्रतिशत और संदिग्ध पैटर्न दिखे, जिनकी जांच आवश्यक है। कांग्रेस नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि SIR रिपोर्ट्स में जिन गड़बड़ियों का उल्लेख किया गया था, उन सभी पर जरूरी कदम नहीं उठाए गए, जिससे “चुनावी निष्पक्षता प्रभावित हुई”। महागठबंधन इसे हार का एक मुख्य कारण बता रहा है।
बिहार में इस बार दोनों चरणों के मतदान में रिकॉर्ड संख्या दर्ज की गई, जिसे विशेषज्ञ परिवर्तन का संकेत मान रहे थे। अनुमान था कि रिकॉर्ड वोटिंग से विपक्ष को बढ़त मिल सकती है, लेकिन रुझानों ने इसे उलट कर एनडीए को स्पष्ट बढ़त दिलाई है। अंतिम नतीजों पर सभी की नजरें टिकी हैं।