Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग के बीच अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार, जानिए.. क्या है वजह?

Bihar Election 2025: दरभंगा विधानसभा सीट से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी आर.के. मिश्रा ने नगर थानाध्यक्ष को हटाने और निष्पक्ष मतगणना की मांग को लेकर महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पर अनशन शुरू किया।Bihar Election 2025: जन सुराज के दरभंगा नगर विधानसभा प्र

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 11 Nov 2025 04:29:15 PM IST

Bihar Election 2025

- फ़ोटो Reporter

Bihar Election 2025: जन सुराज के दरभंगा नगर विधानसभा प्रत्याशी आर.के. मिश्रा ने दरभंगा टावर चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे अनशन की शुरुआत कर दिया है। शुरुआत में दो साथियों के साथ शुरू हुआ यह अनशन धीरे-धीरे लोगों की उपस्थिति से बढ़ता गया।


सुबह से ही समर्थकों का जुटान जारी रहा और कई लोग उनके साथ धरना स्थल पर बैठते गए। अनशन शुरू करने से पहले आर.के. मिश्रा ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उसके बाद वहीं बैठकर गीता पाठ शुरू किया। उन्होंने कहा कि उनकी प्रमुख मांग नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार को हटाने और उन पर कार्रवाई करने की है।


मतगणना को लेकर जताई आशंका आर.के. मिश्रा ने यह भी आशंका जताई कि चुनाव प्रक्रिया में शामिल कुछ अधिकारी स्थानीय विधायक और भाजपा प्रत्याशी संजय सरावगी के दबाव में मतगणना के दौरान गड़बड़ी करा सकते हैं। इसी को लेकर उन्होंने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि मतगणना से पहले सभी संबंधित अधिकारियों को बदला जाए, ताकि प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष और पारदर्शी रहे।

रिपोर्ट- गिरिश कुमार, दरभंगा