1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 11 Nov 2025 08:18:47 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के आखिरी चरण की वोटिंग 11 नवंबर, 2025 को संपन्न हो गई। इसके बाद विभिन्न सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल के आंकड़े जारी करना शुरू कर दिए हैं। इन आंकड़ों के माध्यम से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार बिहार में किसकी सरकार बन सकती है। हालांकि, फाइनल नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
एक एग्जिट पोल के आंकड़े के अनुसार, जेडीयू को 67–75 और बीजेपी को 65–73 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, एक अन्य एग्जिट पोल के आंकड़े के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी को 70–75 और जेडीयू को 52–57 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा था। उस समय चिराग पासवान के कारण नीतीश कुमार को कई सीटों पर नुकसान हुआ था। इस बार चिराग पासवान की पार्टी ने एनडीए के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा है, जिससे नीतीश कुमार को इसका फायदा मिल सकता है।
2020 के बिहार चुनाव में महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल 75, कांग्रेस 19, सीपीआई(एमएल) 12, सीपीआई 2, सीपीआईएम 2 सीटों पर जीत मिली थी। एआईएमआईएम ने 5 सीटें जीतीं। वहीं एनडीए के अंतर्गत, बीजेपी 74, जेडीयू 43, वीआईपी 4 और हम 4 सीटों पर सफल रही थी। उस चुनाव के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी थी।
जानकारों का कहना है कि पिछले चुनावों में अधिकांश एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे। 2020 में कई सर्वे एजेंसियों ने अनुमान लगाया था कि महागठबंधन की सरकार बनेगी, लेकिन नतीजे इसके विपरीत आए। इसलिए, इस बार भी एग्जिट पोल को अंतिम नतीजा मानने से पहले सतर्क रहना जरूरी है।