Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले बड़ा खेल! मतदाताओं को पैसे बांटते BJP उम्मीदवार का वीडियो वायरल; आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण की वोटिंग से पहले बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। चिरैया से बीजेपी विधायक और प्रत्याशी लालबाबू प्रसाद गुप्ता का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कथित रूप से मतदाताओं को पैसे बांटते नजर आ रहे हैं

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 10 Nov 2025 06:00:28 PM IST

Bihar Election 2025

- फ़ोटो Reporter

Bihar Election 2025: बिहार में कल यानी 11 नवंबर को विधानसभा चुनाव की दूसरे चरण की वोटिंग होनी है। निष्पक्ष चुनाव को लेकर चुनाव आयोग पूरी सख्त बरत रहा है, इसके बावजूद सियासत के खिलाड़ी बड़े अपना खेल खेल रहे हैं। सोशल मीडिया पर चिरैया के बीजेपी विधायक और मौजूदा प्रत्याशी लालबाबू प्रसाद गुप्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मतदाताओं को पैसे बांटते नजर आ रहे हैं।


दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से ठीक पहले चिरैया से बीजेपी प्रत्याशी लालबाबू गुप्ता पर पैसा बांटने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में लालबाबू गुप्ता एक महिला के पैसे देते नजर आ रहे हैं। वहीं इस दौरान कुछ अन्य मतदाता भी मौजूद हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जिले की सियासत में हड़कंप मच गया है हालांकि फर्स्ट बिहार वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।


वीडियो वायरल होने के बाद लालबाबू प्रसाद गुप्ता के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज कर लिया है। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक प्रत्याशी के साथ कुछ लोग खड़े थे उनके हाथ में रुपए थे। इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है। उनके खिलाफ पताही थाना में केस दर्ज किया गया है।


उधर, आरजेडी ने एक्स पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "चुनाव आयोग को छाती पर चढ़कर चिरैया का यह भ्रष्ट बीजेपी विधायक खुलेआम मतदाताओं को पैसा बांट रहा है लेकिन मजाल है कि बिका हुआ चुनाव आयोग इसे रोक सके। दो डरपोक डकैत लोकतंत्र को आग में झोंक रहे है। बिहार में तुम्हारा यह गंदा खेल नहीं चलेगा"।


बता दें कि रविवार को चिरैया के बीजेपी उम्मीदवार लालबाबू प्रसाद गुप्ता का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें मतदाता उनसे सवाल पूछ रहे थे कि पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए थाने में पैसे देने पड़ते है तो आपको वोट क्यों दें? इसपर उन्होंने कहा था कि कोई भी एक पैसे के घूसखोरी का आरोप लगाएगा तो उसकी जुबान काट लेंगे। इस वीडियो के सामने आने के बाद उनकी खूब निंदा हुई थी।